FeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर तुलसी भवन में मारवाड़ी महिला मंच का राखी मेला शुरू
जमशेदपुर। रविवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राखी मेला (प्रदर्शनी सह बिक्री) का शुभारंभ हुआ, जो मंगलवार 18 जुलाई तक चलेगा। मेला रोजाना सुबह 10 बजे से रात 09 बजे तक खुला रहेगा। रविवार को मेला का विधिवत उदघाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर कथावाचक परम पूज्य सीताराम शास्त्री ने किया। मौके पर आयोजकों ने परम पूज्य सीताराम शास्त्री को स्मृति चिन्ह तथा अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष बीना अग्रवाल ने बताया कि मेले मे टोटल 51 स्टॉल लगे हैं। महिलाओं को सशक्त करने हेतु यह मेला विगत 30 वर्षों से निरंतर लगाया जा रहा हैं। हर साल की तरह इस साल भी मेले में एक ही छत के नीचे जमशेदपुर सहित चाईबासा, रांची, कोलकाता, मुंबई आदि शहरों की महिलाएं अपने उत्पादों का संग्रह लेकर आयी हैं। इस मेले में एक ही स्थान पर राखी, गिफ्ट आइटम, बेड शीट, लड्डू गोपाल की पोशाक, बंधनवार, साड़ी, कुर्ती और गृह सज्जा के सामानों का भरपूर कलेक्शन हैं। इसके अलावा गृह उपयोगी हाथों से बने आचार, पापड़, मंगोड़ी, खजला भी उचित मूल्य में मिल रहे हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक मेले में काफी चहल पहल रही। अध्यक्ष बीना अग्रवाल की अध्यक्षता में उदघाटन समारोह हुआ। जिसका संचालन सचिव सीमा अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कंचन खीरवाल ने किया। उदघाटन के अवसर पर प्रमुख रूप से जया डोकानिया, लता अग्रवाल, विभा दुदानी, बीना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सीमा जावनपुरिया, रानी अग्रवाल, सरस्वती अग्रवाल, ललिता सरायवाला कंचन खीरवाल, आभा चूड़ीवाला आदि उपस्थित थी। In Translation engliash news form with appropriate headline

Related Articles

Back to top button