FeaturedJamshedpur

24 अक्टूबर को मनाया जायेगा करवा चौथ, हाथों पर मेहंदी रचाने बाजार पहुंची महिलाएं

जमशेदपुर; रविवार 24 अक्टूबर को करवा चौथ व्रत मनाया जायेगा. इसको लेकर शहर में महिलाओं के बीच गजब का उत्साह देखा गया. कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सुहागन महिलाएं अपने हाथों पर सुहाग की निशानी यानी मेहंदी रचाने पहुंची. वैसे इस साल महिलाओं को अपने हाथों में मेहंदी रचवाने में पैसे खर्च करने की नौबत नहीं आई. ज्यादातर ज्वेलरी की दुकानों के बाहर ज्वेलर्स द्वारा नि:शुल्क मेहंदी रचाई कैंप लगाया गया था. जहां सुहागिन महिलाओं शिद्दत से अपनी बारी आने पर हाथों में मेहंदी रचवाया. इस संबंध में महिलाओं ने बताया, कि पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सुहागिन महिलाओं द्वारा करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. आज मेहंदी रचाकर कल पूरे दिन उपवास पर रहना होगा. शाम को चांद का दीदार होने के बाद पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत का निस्तार होगा. वैसे इस व्रत को कुंवारी कन्याएं भी करती हैं मगर वे सितारों को देखकर अपना व्रत तोड़ती हैं. मान्यता है कि इस व्रत को करने से कुंवारी कन्याओं को मनवांछित वर की प्राप्ति होती है.

Related Articles

Back to top button