FeaturedJamshedpurJharkhand

होलसेल के दर पर फल विक्रय केंद्र का आयोजन करेगा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद

जमशेदपुर । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लौहनगरी के छठ व्रत धारियों का सेवा करने के उद्देश्य से तीनों सेनाओं से सेवानिवृत्त जांबाज़ सैनिकों की संस्था अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अपने अनुषांगिक संगठनों के सहयोग से होलसेल के दर पर फल विक्रय केंद्र का आयोजन मानगो खुदीराम बोस चौक स्थित टर्निंग प्वाइंट शोरूम के सामने शिविर का आयोजन करेगा। इस शिविर में होलसेल के दर पर सेब संतरा केला गागल अनार नाग नारियल एवं अन्नास उपलब्ध रहेगा। इस फल विक्रय केंद्र का उद्देश्य लौहनगरी के छठ व्रत धारियों का सेवा करना है एवं उचित मूल्य एवं उचित वजन के साथ गुणवत्ता वाला फ़ल उपलब्ध कराना ही संगठन का लक्ष्य है। हर वर्ष शहरवासी इस सेवा शिविर से होल सेल के दर पर फल विक्रय केंद्र का लाभ उठाते रहे हैं। कल सुबह 11:30 बजे इस सेवा शिविर का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वैसे तो सभी पूर्व सैनिकों का परोक्ष या अपरोक्ष रूप से सहयोग मिलता है।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के वरिष्ठ सदस्य सुशील कुमार सिंह जिला संयोजक राजीव रंजन जिला मंत्री दिनेश सिंह कोषाध्यक्ष अमित कुमार सतनाम सिंह अशोक श्रीवास्तव भोला सिंह उपेंद्र प्रसाद सिंह डॉक्टर कमल शुक्ला मृत्युंजय सिंह राजू रंजन महेश कुमार हरेंदु शर्मा प्रमोद कुमार जावेद हुसैन अनुज कुमार सिंह अर्जुन ठाकुर अनिल सिंह आदि का सहयोग प्राप्त हुआ

Related Articles

Back to top button