FeaturedUttar pradesh

हेमवती नंदन बहुगुणा महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के फेज 4 का आयोजन

नैनी, प्रयागराज। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी, प्रयागराज में मिशन शक्ति अभियान के फेज 4 के तहत प्राचार्य प्रो ओम प्रकाश के संरक्षण एवं प्रो मंजुलता के समन्वयन में अर्थशास्त्र विभाग एवं अंग्रेज़ी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से “लैंगिक समानता” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन स्मार्ट रूम 1 किया गया।कार्यक्रम में दर्शनशास्त्र विभाग के डा. अमित कुमार मिश्र मुख्य वक्ता रहे। डा अमित मिश्रा द्वारा युक्तियुक्त संरक्षणात्मक भेदभाव, शासकीय मशीनरी की निष्पक्षता एवं उत्तरदायित्वपूर्ण व्यवहार तथा समाज की पितृ सत्तात्मक सोच में परिवर्तन से लैंगिक समानता कि स्थापना को संभव बताया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रफ़ेसर ओमप्रकाश ने की।कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर मंजू लता ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा इस अवसर पर डॉ केसरी नंदन, डा सुरेंद्र यादव डा. भास्कर शुक्ल,डॉ राम कुमार ,डॉक्टर इफ़्तिख़ार ,डा अर्चना सिंह एवं डा रफ़त एनीस की गरिमायुक्त उपस्थिति रही। ।कार्यक्रम का संचालन डा नूर फ़ातिमा द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर मंजरी मिश्रा द्वारा दिया गया ।

Related Articles

Back to top button