CRIMEFeaturedJharkhand

झारखंड का कारोबारी प्रेम प्रकाश गिरफ्तार अवैध खनन मामले में ई डी ने किया गिरफ्तार

रांची;राजनेता और अफसरों करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर बुधवार देर रात तक ईडी की टीम ने छापेमारी की. जिसके बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने बुधवार की रात 12 बजे तक छापेमारी की. गौरतलब है कि बुधवार सुबह 7 बजे से ही ईडी प्रेम प्रकाश के 17ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.इस दौरान ईडी ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित शैलोदय आवास से दो एके-47 बरामद किया है. इस मामले में रांची जिला बल के दो आरक्षी को निलंबित कर दिया गया हैबता दें कि अवैध खनन और मनरेगा घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के दौरान प्रेम प्रकाश का नाम सामने आया था. इसके बाद ईडी ने लंबे समय तक प्रेम प्रकाश से पूछताछ भी की थी और पूर्व में बीते 25 मई उनसे जुड़े लगभग दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. तब ईडी को विदेशी नस्ल का कछुआ और करोड़ों के लेनदेन संबंधित दस्तावेज भी हाथ लगे थे. पूर्व में मिले इनपुट के आधार पर ईडी ने उनके चल अचल संपत्ति को भी खंगाला था. प्रेम प्रकाश पर राजनेताओं व अफसरों की मिलीभगत से ट्रांसफर पोस्टिंग कराने से लेकर ठेका पट्टी दिलाने तक में भूमिका पर भी ईडी ने जांच की है.बता दे कि बुधवार को ईडी ने छापेमारी दौरान ईडी को हरमू स्थित शैलोदय आवास से दो एके-47 बरामद मिले थे. दोनों एके-47 एक अलमीरा में रखे हुए थे और 60 कारतूस भी मिले. जिसके बाद रांची पुलिस के द्वारा मामले की जांच कराई गई. रांची पुलिस के जांच में खुलासा हुआ है कि रांची जिला बल के दो आरक्षी द्वारा लिखित सूचना दिया गया, कि दोनों आरक्षी मंगलवार( कल) को ड्यूटी करने के बाद वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बारिश होने के कारण अपने पूर्व परिचित प्रेम (प्रकाश के स्टाफ) के पास अपना एके 47 और गोलियां अलमारी में रख कर चाबी लेकर अपने घर चले गए. बुधवार (आज) को जब हथियार लेने वापस आए तो आवास में देखा कि छापेमारी की जा रही है, जिसके कारण यह हथियार नहीं ले पाये. दोनों एके-47 और गोलियों को लेने के लिए ईडी से पत्राचार किया गया है इस घोर लापरवाही के लिए दोनों आरक्षण को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

Related Articles

Back to top button