FeaturedGOVERMENTJamshedpurJharkhand

नितिन मदन कुलकर्णी राज्यपाल के प्रधान सचिव बने,दक्षिण छोटा नागपुर प्रमंडलीय आयुक्त ए मुथु कुमार को बनाया गया

रांची;झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग करी है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने 24 अगस्‍त को अधिसूचना जारी कर दी. कुछ को अतिरिक्‍त प्रभार भी दिया गया है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर पदस्थापित डॉ नितिन मदन कुलकर्णी (अतिरिक्त प्रभार-राज्यपाल के प्रधान सचिव) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अध्यक्ष, राज्य वित्त आयोग, झारखण्ड के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया था. उसे विलोपित करते हुए डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को राज्यपाल के प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

जबकि, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे ए मुथुकुमार को अगले आदेश तक दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

वहीं, श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक के श्रीनिवासन को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. उसे विलोपित कर दिया गया है. श्रीनिवासन अगले आदेश तक श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक के पद पर बने रहेंगे.

Related Articles

Back to top button