FeaturedJamshedpur

हिन्दी के प्रख्यात लेखक के जयंति व कवि के पुण्यतिथि पर ग्रैजुएट कॉलेज में वेबिनार आयोजित

जमशेदपुर. हिन्दी के प्रख्यात लेखक और कवि जयशंकर प्रसाद के जयंति और राष्ट्रीय काव्यधारा के कवि पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी के पुण्यतिथि पर रविवार को ग्रैजुएट कॉलेज हिन्दी विभाग के सेमेस्टर 5 की छात्राओं ने वेबिनार का आयोजन किया. वेबिनार में मुख्य वक्ता के रुप में हिन्दी विभाग के प्राध्यापक राकेश कुमार पाण्डेय उपस्थित थे. वेबिनार में दोनों कवियों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राकेश पाण्डेय ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी की कविता राष्ट्र की आवाज थी. उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से राष्ट्रीय जन जागरण का कार्य किया. उनकी कविता में पुष्प की इच्छा भी राष्ट्र पर समर्पण की है, तो कोयल की मिठी तान में भी आम जनमानस के दर्द देखती है. उसी तरह से जय शंकर प्रसाद की लेखनी भारत के सोये स्वाभिमान को जागृत करती है. चंद्रगुप्त, स्कंदगुप्त, ध्रुवस्वामिनी जैसे नाटकों के माध्यम से अपने को दीन हिन समझ चुके भारतियों को गौरवशाली इतिहास को याद दिलाते हुए उनके अंदर छिपे पराक्रम को जगाने का कार्य करती है. श्री पाण्डेय ने कहा कि आज जब देश अपनी स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मना रहा है ऐसे समय में देश को स्वतंत्र कराने में लगे लोगों के अंदर अपनी लेखनी से राष्ट्रीय भाव भरने वाले इन कवियों के योगदान को हम भुल नहीं सकते. हम साहित्य के विद्यार्थियों का यह कर्तव्य बन जाता है की देश एकता और अखंडता पर जब भी कोई कुठाराघात करने की चेष्टा करे हमे अपने पूर्वजों के भांति अपनी लेखनी को राष्ट्र हित में चलाने को प्रतिवद्ध रहना होगा. यही आज के दोनों कवियों के जन्मदिन तथा पुण्यतिथि पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वेबिनार के अंतिम चरण में देश के महापुरुष महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश हित में उनके योगदानों पर भी चर्चा की गयी. वेबिनार में पुतुल कुमारी और प्रीति सिंह ने कविता का पाठ किया. निशु नाज़रीन और पिंकी ने भी अपने विचार रखे. वेबिनार में शिल्पा, कोमल, डिंपल, काजल सिंह, प्रियंका, दीपिका, दीया, पुजा रेणु आदि छात्राएं प्रमुख रुप से उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button