हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई-बहनों के प्यार का प्रतीक राखी का पर्व
जमशेदुपर. शहर में रविवार को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक राखी का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों का तिलक कर उन्हें राखी बांधी। बदले में भाइयों ने भी बहनों को प्यारे-प्यारे गिफ्ट्स दिये। इस बार भद्रा का साया नहीं होने से पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहेगा। यानी बहनें पूरा दिन भाई की कलाई पर राखी बांध सकती है।
शहर से लेकर देहात क्षेत्र में उत्साह के साथ मना रक्षाबंधन
शहर से देहात तक भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी व माथे पर तिलक कर उनकी लंबी आयु की कामना की। साथ ही रक्षा का वचन भी लिया। भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनको दुलार किया। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर भाई-बहनों में भारी उत्साह नजर आया। घरों में सुबह के समय परंपरा के मुताबिक पूजा अर्चना की गयी।
रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांधने के लिए बहनें उत्साहित दिखीं। भाइयों ने बहनों को गिफ्ट के तौर पर देने के लिए चाकलेट, जूस, टेडी, ग्रीटिंग कार्ड की खूब खरीदारी की। कास्मेटिक की दुकानों पर भी महिलाओं की खूब भीड़ दिखी। वहीं कोरोनाकाल के लंबे समय के बाद त्योहार पर खरीदारी को लेकर दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आए।
घेवर के साथ मिठाई के गिफ्ट पैक की मांग
रक्षाबंधन पर मुंह मीठा करने के लिए मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। ग्राहकों की पसंद के मुताबिक विभिन्न मिठाइयों के सैंपल दुकानदारों ने काउंटर पर सजाकर लगाए। घेवर से लेकर मावा, चाकलेट व ड्राइफ्रूट से बनी मिठाई की खूब मांग रही।
डिमना निवासी वर्षा अधिकारी और उसके भाई सुरजो अधिकारी
कदमा निवासी गोलडी सिंह रंधवा को राखी बांधती उसकी बहन निर्मल कौर
मानगो निवासी सूरज कुमार और उनकी बहन चांदनी
सिन्हा परिवार केबल टाउन
गम्हरिया निवासी मिली मुखर्जी अपने बड़े भाई को राखी बांधते हुए
घोड़ाबांध निवासी रोहित कर्मकार और उनकी बहन रानी सिंह
काशीडीह निवासी अदिती सिंह और उसके भाई राहुल सिंह
बारीडीह सिंह परिवार
मिथिलेश कुमार डीसी जीएसटी रांचीचित्रलेखा सिंह न्यूज़ धामका के आफिस में अपने भाई मुकेश सिंह को राखी बांधते हुए
मानगो निवासी रौशन पांडेय एवम उनका परिवार रक्षाबंधन का पर्व मानते हुए
साकची निवासी प्रगया सिंह अपने भाइयों को राखी बांधते हुए।
गोलमुरी निवासी शीतल चौधरी अपने भाई श्रीकांत चौधरी को राखी बांधते हुए।
बक्सर निवासी विनय अपनी बहन के साथ राखी का पर्व मानते हुए।