FeaturedJamshedpurJharkhand

सोनारी जवारा पूजा में गूंजे जय माता दी के जयकारे


जमशेदपुर। सोनारी मरार पाड़ा स्थित शीतला मंदिर में गुरूवार की रात श्री श्री सार्वजनिक नवरात्रि जवारा पूजा (महाषष्टी की पूजा) में समाजसेवी पप्पू सरदार शमिल हुए। उन्होंने माता की पूजा-अर्चना कर राज्य एवं देश के लिए सुख-समृद्धि की कामना की तथा अमन चैन का आशीर्वाद मांगा। इससे पहले नवरात्रि जवारा पूजा एमपी युवक संघ एवं महिला समिति की ओर पप्पू सरदार को माता का चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पप्पू सरदार समेत मंदिर कमिटी के लोगों द्धारा जय माता दी…, बोलो साचे दरबार की जय… के जयकारों के साथ भजन कीर्त्तन भी किया गया। भजनों के दौरान भक्त नाचते गाते झूमते रहे। मौके पर पप्पू ने कहा कि माता की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से सुख समृद्धि, व शांति के साथ घरों में शक्ति का संचार होता है। माता की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से हर प्रकार के कार्यों की सिद्धि होती है। इनकी अराधना से मन सदा प्रसन्न रहता है। मौके पर समिति के प्यारेलाल साहू, भोला साहू, जगन्नाथ साहू, बंधन साहू, अवध राम साहू, प्रीतम साहू, पंचम जंघेल, जीवन साहू, कृष्णा साहू, चन्दा बाई, पंचवती देवी, राधा देवी, गायत्री देवी, विजय लक्ष्मी, बिना देवी, गुड्डी देवी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button