FeaturedJamshedpurJharkhand

टेल्को रॉकेट पार्क पतंजलि नियमित योग कक्षा द्वारा योग, यज्ञ के संकल्प के साथ मकर संक्रांति अभिनंदन समारोह मनाया गया

जमशेदपुर। टेल्को रॉकेट पार्क पतंजलि नियमित योग कक्षा द्वारा योग, यज्ञ के संकल्प के साथ मकर संक्रांति अभिनंदन समारोह मनाया गया। समारोह की शुरुआत योग-प्राणायाम सत्र के साथ हुआ। सत्र की शुरुआत वैदिक मंत्रोचारण के साथ किया गया। वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास द्वारा योग सत्र का संचालन किया गया। उन्होंने प्रतिदिन किए जाने वाले प्राणायाम और सूक्ष्म व्यायाम का विधिवत प्रशिक्षण दिया।

योग सत्र के पश्चात भजन – सत्संग का दौर चला जिसका संचालन पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी भजन सम्राट आशुतोष कुमार झा ने किया। अंत में दही, चूड़ा, तिल, तिलकुट, गुड़ और लाई की लड्डू से मकर संक्रांति का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी योग साधकों द्वारा भारतीय संस्कार अनुसार पर्व त्यौहार मनाने एवं अपने जीवन में योग,यज्ञ को अनिवार्य रूप से शामिल करने का संकल्प लिया गया। मकर संक्रांति अभिनंदन समारोह में योग के क्षेत्र में समाज में विशिष्ट योगदान प्रदान करने के लिए वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास और आशुतोष कुमार झा को गीता दैन्यदिनी (डायरी) देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन रॉकेट पार्क योग कक्षा के योग शिक्षक शिव प्रसाद सिंह और पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ। समारोह की सफलता में अमरनाथ, राम फलख चौधरी, राकेश कुमार लाल, योगेंद्र पांडे, वेंकट नारायण तिवारी, रामनरेश झा, दीपिका भकत, श्रद्धा देवी, मीनू झा, प्रतिमा देवी, इफत खान, प्यारे खान, प्रेम कुमार, अमित मुंडा, सौरभ दुबे और प्रिया कुमारी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button