साकची स्थित बुद्ध मंदिर के प्रांगण में अंबेडकरवादी मिलन सह सम्मान समारोह अयोजित, वरिष्ठ नागरिकों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
जमशेदपुर. विशेष उत्साह और उमंग के साथ बौद्ध भिक्षु विश्वा नंदा मैत्री ज्योति के द्वारा पवित्र बूद्ध वंदना और सभा गृह में मौजूद लोगों ने राष्ट्रीय गीत का मधुर पाठ के साथ ही सामाजिक संगठन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार मंच कोल्हान के तत्वाधान में शनिवार को संध्या 5:30 बजे से जमशेदपुर के साक्ची स्थित बुद्ध मंदिर के शांत व पवित्र प्रांगण में एक शाम अंबेडकर के नाम ” के साथ अंबेडकरवादी मिलन सह सम्मान समारोह 2022 के कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के तहत आगंतुक गणमान्य अतिथियों और श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान बुद्ध, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और भगवान बिरसा मुंडा के चित्रों पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात गणमान्य अतिथियों के द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज हुआ। आयोजन समिति के द्वारा आगंतुक गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से सुजय राय सचिव, सिंहभूम, बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, पूर्व उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम – परमेश्वर भगत, सुपरिटेंडेंट ऑफ जीएसटी- नरेश दास , टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेन्द्र कुमार सिंह, एक्सक्यूटिव इंजीनियर शिव लाल राम, प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद, संयोजक बैंक फॉर यूनाइटेड एसोसिएशन रिंटू रजक, सचिव महिला बोधी सोसाइटी प्रज्ञा हुमायूं और जमशेदपुर के चर्चित समाजसेवी- काफिक रजा मंचासीन होते हुए भगवान बुद्ध,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और भगवान बिरसा मुंडा के जीवनी, उनके उपदेशों की महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके दिखाए गए सद मार्ग पर चलकर ही व्यक्ति, समाज, देश और विश्व का कल्याण हो सकता है, इसके साथ ही कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य जिसमें देश में आपसी भाईचारा, एकता और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत एवं उनके उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने एवं वर्तमान समय में संविधान की रक्षा के विषय में भी लोगों को जागरूक करने की बात पर विशेष जोर दिया गया। जिसका सभा -गृह में मौजूद श्रद्धालुओं और दर्शकों ने काफी सराहा। कार्यक्रम के दौरान गणमान्य अतिथियों के द्वारा , सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले समाज के वरिष्ठ नागरिकों को अंबेडकर सम्मान, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें मुख्य रुप से मरणोपरांत पूर्व समाजसेवी – स्वर्गीय एच एन राम , डॉक्टर नसर फिरदौस और समाजसेवी बी डी मुखी के परिवार जन को यह सम्मान प्रदान किया गया ।वही वर्तमान समाज सेवी कमलेश्वरी पासवान , सुरेंद्र प्रसाद , हरि बालक प्रसाद , डी एन शर्मा, राधे प्रसाद यादव , सोनाराम बोदरा , मदन मोहन सिंह , गणेश राय के साथ शहर के अग्रणी समाजसेवी संस्था ” यूनिटी फाउंडेशन ” तथा ” बोधी सोसायटी जमशेदपुर ” को कोरोना महामारी के बंदी के दौरान विशेष रुप से समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए अंबेडकर सम्मान, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के तहत उपस्थित श्रोताओं और श्रद्धालुओं के लिए विशेष रुप से प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन समाजसेवी शंभू मुखी डूंगरी ने किया। वहीं स्वागत भाषण सुशील कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण कुमार ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुशील कुमार, शंभू मुखी डूंगरी, अजय कुमार, दिनेश्वर कुमार, दिनेश चंद्रा गौतम, शेखर रजक, उमेश कुमार, सुनील विमल, अवधेश कुमार, परवेज अहमद, अशोक कुमार, गौतम बोस एवं विनय रजक का विशेष योगदान रहा।