FeaturedJamshedpurJharkhand

चाईबासा में 22 मई को होगा केपीसी मूवीस इंडिया का ऑडिशन

चाईबासा. केपीसी मूवीस इंडिया की ओर से 22 मई रविवार को रविंद्र भवन चाईबासा में शो चैलेंजर का ऑडिशन रखा गया है। जिसका शनिवार को पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर के विमोचन में केपीसी मूवीस इंडिया के निदेशक तिलक कुमार वर्मा, डॉ के पी वर्मा कांग्रेस नेता काबू दत्ता लेखक मोज़ज़्म बिहारी बंगाली सेवा समिति के सचिव सुभरत बोस, राजीव हुई, राहुल सिंह द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के ऑडिशन के जज राहुल सिंह तोमर,कमलदीप सिंह, भाग्यधर सहिस और एचबी आर्या है। यह जानकारी केपीसी मूवीस इंडिया के निदेशक तिलक कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जो भी कलाकार विजेता बनेंगे उन्हें ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट से नवाजा जाएगा। और आने वाले फिल्म, टीवी सीरियल, वेब सीरीज एवं एल्बम में काम करने का मौका दिया जाएगा। यह कार्यक्रम यहां के कलाकारों को एक बेहतर मंच प्रदान कर रही है। जिसमें अपने हुनर से आगे यह संस्था बढ़ावा देगी। इससे पूर्व केपीसी मूवीस इंडिया के बैनर तले हिंदी लघु फिल्म अनजान थे हम बनाया जा चुका है। उक्त फिल्म में स्थानीय के साथ कलाकारों को भी मौका दिया गया है। आने वाली फिल्म में भी कार्यक्रम के सफल कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। केपीसी मूवीस इंडिया की ओर से होने वाले इस प्रतियोगिया में 4 कैटेगरी रखी गई है। जिसमें एक्टिंग, डांसिंग, सिंगिंग एवं मॉडलिंग शामिल है। प्रतियोगिता में विजेता कलाकारों के साथ अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। शो चैलेंजर का ग्रैंड फिनाले जून महीने में चाईबासा में ही होगा। इसके ग्रेंड फिनाले में बॉलीवुड के लेखक एवं डायरेक्टर ऋषि प्रकाश मिश्रा दिल्ली से इंडिया स्टाइल फेस्ट के डायरेक्टर राजीव बिल्ला बंगाल के फ़ैशन मॉडल सागर सिंह जमशेदपुर के फैशन मॉडल एंड एक्टर हनी सिंह बुग्गा बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर रंजीत जोहरी बॉलीवुड अभिनेता जनार्दन झा चाईबासा आएंगे। इस प्रतियोगिता में संपूर्ण झारखंड बंगाल, यूपी, बिहार के कलाकार भी भाग ले सकते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के निर्देशक तिलक कुमार वर्मा, मोअज्जम बिहारी, सुजीत कुमार, हनी सिंह बुग्गा, कमलदीप सिंह, सनी वर्मा, माही मनजीत लगे हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker