FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची बंगाल क्लब में सजेगा जीण माता का दरबार

जमशेदपुर। जीण माता परिवार जमशेदपुर द्धारा साकची बंगाल क्लब में मंगलवार 29 मार्च को जीण माता का भव्य सोलहवां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। दोपहर तीन बजे से मां भवानी का जीण शक्ति मंगल पाठ और संध्या 8.30 बजे से भजनों की अमृत वर्षा होगी। कोलकात्ता के कारीगरों द्धारा फूलों से माता का भव्य दरबार सजाया जायेगा। कोलकाता के कलाकार कुमार दीपक एवं करिश्मा चावला द्धारा तंगल पाठ का वाचन और जयपुर के कलाकार मनीष गर्ग द्धारा माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी। महोत्सव का मुख्य आकर्षण जीण शक्ति मंगल पाठ, अखंड ज्योत, जीण रसोई समेत यूटयूब (लिंक एससीआई लाइव) पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। महोत्सव को सफल बनाने में जीण माता परिवार के सभी सदस्य लगे हुए हैं। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल एवं संस्थापक शंभू खन्ना ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी।

Related Articles

Back to top button