FeaturedJamshedpurJharkhandNational

टाटा पावर एम्पलाई यूनियन का वार्षिक आम सभा का हुआ आयोजन

जमशेदपुर। बुधवार को टाटा पावर ईम्पलाई यूनियन की वार्षिक आम सभा टाटा पावर के प्रांगण में की गई जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष राकेशवर पांडे ने किया। पूर्व मिनटस यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव ने पढ़कर सुनाया और वार्षिक उपलब्धियों को आमसभा में भी प्रस्तुत किया जिसे सभी ने एक साथ मिलकर उसे पास किया। यूनियन के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार ने वार्षिक खर्च का लेखा-जोखा आम सभा के पटल पर रखा जिसे सभी ने आम सहमति से पास किया। यूनियन को सुचारू रूप से चलाने के लिए यूनियन के चंदे में की गई बढ़ोतरी को भी सबने सहमति से पास किया। इस आम सभा में यूनियन के सदस्यों ने भी अपना अपना विचार प्रकट किया जिसमें मुख्य था रिटायरमेंट के बाद की मेडिकल सुविधा, लीव पॉलिसी में सुधार, कम्युनिकेशन के लिए मोबाइल का प्रबंध करना, सुपरएनुएशन की सुविधा का फिर से मिलना, एंप्लॉय वार्ड की बहाली, इंडस्ट्रियल विजिट को फिर से शुरू करना, पेरेंट्स मेडिकल में सुधार करना इत्यादि। इस आम सभा का संचालन पंकज कुमार रॉय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुरेश कुमार सिंह ने किया। इस सभा में मुख्य रूप से कुमार आलोक, अरुणेश्वर दुबे, देव शंकर तिवारी, संजीव चौधरी व अन्य यूनियन सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button