FeaturedJamshedpurJharkhand

सभ्यता और संस्कृति बचाने सनातन उत्सव समिति ने किया सेवा सहायता

जमशेदपुर: शनिवार को सनातन उत्सव समिति ने स्वर्गीय अखिलेनेंद्र नाथ पांडेय के 5वीं पुण्यतिथि मनाया। उसके बाद बागुननगर में महिलाओं के बीच साड़ी और बच्चों के बीच कॉपी किताब पेंसिल के आलावे गुलकोज शर्बत दे उनके दुखो को कम कर खुशियां लाने का प्रयास किया गया। उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिन्टू सिंह ने आज जिनके पुण्यतिथि पर आपके बीच साड़ी कॉपी किताब पेसिंल और गुलकोज बाट रहे है उनके द्वारा किये बेहतर कार्यो को आगे बढाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है सनातन उत्सव समिति उनका सपना उनका सोच सनातन धर्म को एकत्रित कर उनके दुख दर्द में हिस्सेदारिया बढाना है ताकि इनके जरूरत की कमियां दूर हो सके, वर्तमान परिवेश में सनातनी धर्म को कुछ ओछी धर्मवाले लोग धर्म परिवर्तन कर हिंदुत्व को खत्म करने का कार्य कर रहे है और भोली भाली जरूरतमंद माता बहने उन धर्मविरोधियो के चंगुल में फंसते जा रही है और सरकार के कुछ तंत्र उन्हें परोक्ष या अपरोक्ष रूप से मदद करती दिखाई दे रहा है स्थानीय विधायक भी सिर्फ चिट्ठी पत्री में परेशान है लेकिन इन गरीब बच्चों का दुख दर्द बाटने आगे नही आ रहे है, ऐसे समय मे आपके बीच सनातन उत्सव समिति आपके हर दुख सुख में साथ खड़ी मिलेगी आप सहयोग करिये और उन्हें चिन्हित करिये जो ऐसे कार्य मे लिप्त है उनका पुरजोर विरोध करिये !
मौके पर सनातन उत्सव समिति के अप्पू तिवारी ने कहा कि ऐसे धर्म और इस धर्म को पूजने वालो पर कोई बंदिशें नही है इसीलिए आदि से अनादि तक जितने भी दूसरे धर्म के लोग है हिन्दू और हिंदुत्व को खत्म करने का प्रयास करते आये है लेकिन हिन्दू और हिंदुत्व कभी खत्म नही होगा इस देश मे हिन्दू वीर इतने पैदा हुए की अपने धर्म को बचाने के लिए अपने प्राणों को आहुति दे दिए और खासकर कॉपी किताब और पेंसिल के डिब्बे से इन बच्चों के चेहरे की खुशी देख आत्म संतुष्टि प्राप्त होने लगी है और यह जानकार हैरानी हो रही है कि ऐसे ही बच्चो के बीच नफरत फैलाकर हिंदुत्व को बदनाम करने की साजिश रचा जाता होगा लेकिन सनातन उत्सव समिति इन विषयो से दूर हिन्दू और हिंदुत्व को जगाने और लोगो को अपने धर्म के प्रति सजग और सबल बनाने का संकल्प ले चुका है और हर जरूरतमंद लोगों के आंखों का आँशु पोछने का कार्य करेगी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनीत सिंह, मनीष सिंह, राहुल दुर्गे, ललित राव, प्रतीक सिंह दिवाकर, कुलदीप सिंह,मनीष प्रसाद, अभय सिंह, बीरेंद्र, शुभम झा, अमृत सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button