ChaibasaFeaturedJharkhand

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में त्रिशानु राय ने उठाया कई मुद्दे

चाईबासा । प०सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने टाटा – चाईबासा मार्ग में लोधा पहाड़ के आस- पास क्षेत्र में गति अवरोधक / संकेत बोर्ड लगाने का मांग किया है । विदित हो कि उल्लेखित क्षेत्र में हमेशा दुर्घटना होती है कई लोगों की दुर्घटना में मौत भी हो चुका है ।
आगे त्रिशानु राय ने प०सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में स्थित सदर अस्पताल में पुलिस पिकेट स्थापित करने का मांग किया है । सदर अस्पताल चाईबासा में आए दिन चिकित्सारत मरीजों के परिजनों का वाहन / साईकिल आदि चोरी की घटनाएं घटती है । वहीं मुख्य द्वार आदि में अनावश्यक रूप से वाहन आदि खड़ा कर दिया जाता है जिससे आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस आदि को अस्पताल में प्रवेश करने में विलंब होता है ।
बड़ी बाजार पुलिया के पास कर्बला के सामने सड़क में सरिया निकल गया है जिससे हमेशा दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है ।
सदर अस्पताल चाईबासा के मुख्य द्वार के पास स्लैब धस गया है जिस से भी हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । जिसपर उपायुक्त में समस्याओं पर यथोचित पहल का संबंधित विभाग को निर्देशित किया है ।

Related Articles

Back to top button