FeaturedJamshedpur

शहीद गंगाराम कलुंडिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा

जल जंगल जमीन की रक्षा करते हुए शहीद में गंगाराम कलुंडिया- मधु कोड़ा

शहीद गंगाराम कलुंडिया के 41 वे शहीदी दिवस कार्यक्रम में शहीद के गांव ईलीगढ़ा पहुंच कर परंपरागत रीति रिवाज के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने श्रद्धांजलि अर्पित किया, आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद गंगाराम कलुंडिया जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ी एवं यहां के लोगों के अधिकार के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए, आज तक राजनीतिक पार्टियां शहीद के नाम पर केवल राजनीति ही किया है, परंतु जो स्थान और सम्मान शहीद गंगाराम कलुंडिया को मिलना चाहिए वह सम्मान नहीं मिल पाया है, श्री कोड़ा ने कहा कि वह अपनी ओर से घोषणा करते हैं की शहीद गंगाराम कलुंडिया की आदमकद प्रतिमा ईचा- खरकाई बांध स्थल चालियामा चाईबासा में लगाई जाएगी ताकि हमारे कोल्हान के युवा पीढ़ी प्रेरणा ले सकें और जल जंगल और जमीन की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से साधो पूर्ति अध्यक्ष, दासकान संयोजक, गुलिया कुदादा, डोबरो बिरुली, रामेश जेराई, सुरेंद्र बिरुली, शालूका बारी, जोगेन कलुंडिया, सुरा बिरुली, आदिवासी हो महासभा पूर्व अध्यक्ष मुकेश बिरुवा, तांतनगर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी पुर्ती, कांग्रेस पार्टी से सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र नाथ ओझा सदर प्रखंड अध्यक्ष दीकु सवैया, हरीश बोदरा , सिकुर गोप, श्याम राम रवि इत्यादि एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

Related Articles

Back to top button