FeaturedJharkhandRanchi

शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट एक से -टूर्नामेंट का फाइनल पांच सितंबर को, 32 टीमें होंगी शामिल

रांची, संवाददाता। शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब बुढ़ाखुखरा के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का उद्घाटन 01 सितंबर, 2023 को दिन के 10 बजे से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल पांच सिंतबर को होगा। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें शामिल होंगी।
खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो और मो. साकिब ने बताया कि रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़खुखरा स्थित खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अनिमेष नैथानी, आरक्षी उपाधीक्षक, खलारी (पुलिस अधीक्षक) और विशष्टि अतिथि सुलेमान मुंडरी, प्रखंड विकास पदधिकारी, मांडर, श्री अवधेश ठाकुर, सर्किल इंस्पेक्टर, मांडर, श्री विनय यादव, मांडर थाना प्रभारी व विजय हेमराज खलखो, अंचलाधिकारी मांडर द्वारा संयुक्त रुप से किया जाएगा। इसके अलावा उद्घाटन समारोह के मौके पर कई गणमान्य स्थानीय लोग मौजूद रहेंगे।
एक सितंबर को उद्घाटन मैच (ग्रुप ए) में एक खिलाड़ी दस अनाड़ी व पूना हीरा नागपुर तिगरा, रातू के बीच होगा। इसके अलावा जय सरना संघ, मुरजुली व संत अन्ना इंटर कॉलेज, मांडर मिशन, पूर्वी छोटानागपुर, कोयल संगम, बारटोली, मांडर व एमएमएफसी हतिया गोंदा (कांके), सनराइज एफसी दलादिली, रांची, व वासिम एफसी नावाटांड़, टांगरबसली, मांडर सहित कुल सात मैच खेले जाएंगे।

खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो व मो. साकीब ने संयुक्त रूप से बताया कि टूर्नामेंट के विजेता को 71 हजार नगद व ट्रॉफी, उपविजेता को 41 हजार नगद व ट्रॉफी दिया जाएगा। साथ ही तृतीय स्थान पानेवाले को 11 हजार नगद व ट्रॉफी और चतुर्थ स्थान पानेवाले को 10 हजार नगद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैच ऑफ द सिरीज होने वाले खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा।

जेवियर और मो. साकीब ने बताया कि जून 1996 में एतवा उरांव अपनी जान की परवाह किए बगैर कोयल नदी में आठ लोगों को डूबने से बचाने के बाद स्वयं नदी की तेज घारा में बह गए थे। एतवा उरांव के अदम्य साहस और कर्तव्य परायणता के लिए भारत के तत्कालिन महामहिम राष्ट्रपति ने एतवा उरांव को मरणोपरांत 19 मई, 1998 को मरणोपरांत सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया। उन्हीं की याद में शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पिछले 23 साल से लगातार मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में कराया जाता है।

Related Articles

Back to top button