FeaturedJamshedpurJharkhand

शहर में जिन वीआईपी को अंगरक्षक महिला है उनकी समीक्षा हो : मनोज मिश्रा

जमशेदपुर: झारखण्ड मे जिन जिन वी आई पी को सरकारी सुरक्षा एवं अंगरक्षक प्रदान किये गए है, उनकी समीक्षा की जानी चाहिए। मानवाधिकार कार्यकर्त्ता मनोज मिश्रा ने इस मामले मे मांग करते हुए ऱाज्य के मुख्य मंत्री एवं डीजीपी को एक ज्ञापन भेजा है। मनोज मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा पाने वालों की पुनः जाँच होनी चाहिए, ऐसी जानकारी मिल रहीं है कि अंगरक्षक पाने वालों मे अनेक लोग अंगरक्षक रखने की अहंर्ता भी नहीं रखते है, उन्होने अपने स्टेटस को बनाये रखने के लिए पहुच और पैरवी के बल पर अंगरक्षक प्राप्त किया है। मनोज मिश्रा ने कहा कि एक ओर सरकार पुलिस की कमी का रोना रोती है, वहीँ जनता लगातार बढ़ते क्राइम रेट से बेहाल है। ऐसी स्थिति मे अपने रुतबा और स्टेटस के नाम पर लोग बेवजह अंगरक्षक रखे है। उन्होने कहा कि सरकारी अंगरक्षक किसे सही मायने मे मिलेगा इसकी पुनः समीक्षा की जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button