FeaturedJamshedpurJharkhandNational

विधायक सरयू राय ने धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ लिखा मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पत्र

कहां ग्रामीणों और सरकार का 200 एकड़ जमीन पर ढुल्लू महतो ने किया है अवैध कब्जा

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को एक स्मार पत्र भेजा है जिसमें धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी द्वारा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र मे, जहां से वे सम्प्रति विधायक हैं, ग्रामीणों पर उनके द्वारा किए गए अत्याचार का संक्षिप्त ब्यौरा है। विधायक के ग्रामवासी भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों और सरकार की क़रीब 200 एकड़ ज़मीन पर जबरन क़ब्ज़ा कर लिया है और जेल की उंची दीवार की तरह ऊँची चहारदीवारी खडाकर चारों ओर से घेर लिया है। एक ग्रामीण पथ को भी चहारदीवारी के भीतर कर उसपर बड़ा सा गेट लगा दिया है।.इस स्मार पत्र में उपर्युक्त के बारे में ग्रामीणों के नाम सहित आँखों देखा ब्यौरा दिया गया है जो स्वतः स्पष्ट है। श्री राय ने ग्रामीणों की रैयती जमीन पर से क़ब्ज़ा हटाने और सरकारी ज़मीन एवं सरकारी परिसंपत्ति को कब्जा मुक्त कराने की माँग राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की है।

राज्यपाल फ़िलहाल राज्य से बाहर हैं और मुख्यमंत्री भी राजधानी से बाहर है। उनके आने पर श्री राय उनसे मिलकर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराएँगे. स्मारपत्र की प्रतियाँ संलग्न है।

Related Articles

Back to top button