FeaturedJamshedpurJharkhand

वर्कर्स कॉलेज मनोविज्ञान के छात्राओं ने ओल्ड एज होम का भ्रमण कर बुजुर्गो संग खुशियां बांटी

कुलदीप चौधरी
जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के छात्राओं ने ओल्ड एज होम का भ्रमण- वर्कर्स कॉलेज मनोविज्ञान विभाग के द्वारा ओल्ड एज होम के भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जोकि मनोविज्ञान की विषय वस्तु का अहम हिस्सा है भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत साक्षी स्थित आशीर्वाद भवन ओल्ड एज होम का भ्रमण विद्यार्थियों को कराया गया इस भ्रमण में जाने के लिए एवं छात्राओं का मनोबल बढ़ाने मैं कालेज के प्राचार्य डॉक्टर एसपी मालिका बहुत बड़ा योगदान रहा इसमें विभाग की विभागाध्यक्ष आ डॉ वाजदा तबस्सुम एवं डॉक्टर संगीता कुमारी के द्वारा भ्रमण का कार्यक्रम कराया गया इस कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के प्रथम द्वितीय तथा अंतिम सेमेस्टर की छात्राएं मौजूद थी शिक्षिका एवं छात्राओं ने वहां मौजूद सारे बुजुर्ग लोगों को उपहार स्वरूप पेन एवं कापी आज दिए तथा उनसे ढेर सारा स्नेह प्यार और आशीर्वाद लिया साथ ही साथ सभी छात्राओं ने यह भी संकल्प लिया कि वह भविष्य में अपने माता पिता को ऐसे दिन देखने के लिए नहीं छोड़ेंगे वहां उपस्थित बुजुर्गों ने विद्यार्थियों से जीवन के अनुभव को साझा किया तथा साथ ही यह कहा कि परिस्थिति तुम्हारे सामने कितनी भी चुनौती क्यों न पेश करें तुम लोग उसे बदल सकते हो तुम लोग नए भारत के निर्माण में सहायक हो तथा अपनी परंपराओं को भी सच सम्मान आगे बढ़ाओ बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद पाकर विभाग के बच्चे गदगद हो गए तथा उन लोगों ने यह प्रण लिया कि महीने में कम से कम एक बार वह किसी न किसी ओल्ड एज होम का भ्रमण जरूर करेंगे।

Related Articles

Back to top button