FeaturedJamshedpurJharkhand
लोकसभा हो या विधानसभा दोनो ही चुनाव कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ेगीःसोनाराम सिंकु
हम कांग्रेस के है और कांग्रेस के ही रहेगें
चाईबासा।जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु को लेकर चर्चा जोरों पर है किवह भी भाजपा में जा सकते है,इसी चर्चा को लेकर न्यूज धमाका के ब्यूरो चिफ से बात चित करने के दौरान सपष्ट कहा की हम कांग्रेस के है और कांग्रेस के ही रहेगे।राष्टीय कांग्रेस पार्टी लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव हमलोग गठबंधन धर्म के साथ लड़ेगें और पार्टी प्रत्याशी को जिताने का कार्य करेगें।