FeaturedJamshedpurJharkhandNational

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तदर्थ वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक का आयोजन किया गया

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त के निर्देशानुसार नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग-सह-उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा के नेतृत्व एवं नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल की मौजूदगी में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तदर्थ वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में जिला अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालय/विभाग/संस्थान सहित निजी व्यवसायिक कंपनी/संगठन, बैंक आदि संस्थानों से नामित नोडल/कंवेनर के द्वारा भाग लिया गया। वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया कि सेक्शन 135(बी) आर.पी एक्ट-1951 के तहत मतदान तिथि को सभी संस्थाओं में सवैतनिक अवकाश का प्रावधान है, ताकि समस्त वोटर जन अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इसके साथ ही फोरम के नोडल/कंवेनर अपने अपने कार्यालय संस्थान अंतर्गत सभी जन का मतदाता सूची में निबंधन करवाने हेतु उनका प्रपत्र-6 भरवाने के लिए उन्हें प्रेरित करें। इसके अलावा अपने सलंग्न मतदान केंद्र पर आवश्यक मिनिमम सुविधा का भी अवलोकन सुनिश्चित करें। मतदान तिथि के दिन अपने परिवारजन सौजन एवं कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मियों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित तथा उनसे उनके मताधिकार प्रयोग के अनुभव के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें। इसके अलावा बैठक में जिला अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने से संबंधित विभिन्न विषय वस्तु पर विस्तार पूर्वक चर्चा भी किया गया।

Related Articles

Back to top button