EducationFeaturedJamshedpurJharkhand

रोजगार को लेकर घाटशिला कालेज एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच हुआ एमओयू

Ghatsila;घाटशिला महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को विविध रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाने हेतु घाटशिला महाविद्यालय एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के मॉडल कैरियर सेंटर के बीच एमओयू (मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग) किया गया । अनुबंध पत्र पर टाटा स्टील फाउंडेशन के मॉडल करियर सेंटर मैनेजर शिप्रा पाल एवं घाटशिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किया। इस मौके पर टाटा स्टील फाउंडेशन के कम्युनिटी मोबिलाइजर एंड कौनसीलर कृशानु हांसदा व सॉफ्ट स्किल ट्रेनर एंड प्लेसमेंट ऑफिसर रोहित तिवारी तथा घाटशिला महाविद्यालय की ओर से नैक कोऑर्डिनेटर डॉ पी के गुप्ता, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ नरेश कुमार, रूसा कोऑर्डिनेटर डॉ एस पी सिंह, प्लेसमेंट इंचार्ज डॉक्टर संदीप चंद्रा, कॉलेज के पीआरओ प्रोफ़ेसर इंदल पासवान एवं प्रधान सहायक मनिंद्र मार्डी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इससे पूर्व टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा महाविद्यालय के कमरा संख्या 24 में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इसमें काफी संख्या में घाटशिला महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस मौके पर टाटा स्टील फाउंडेशन के काउंसलर कृशानु हांसदा एवं प्लेसमेंट ऑफिसर रोहित तिवारी ने छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर के बारे में बताया तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु निर्देशित किया।
प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने बताया कि इस एमओयू होने से टाटा स्टील फाउंडेशन के माडल कैरियर सेंटर के सहयोग से घाटशिला महाविद्यालय में रोजगार के अनेक अवसर छात्र-छात्राओं को प्राप्त होगा। प्लेसमेंट ड्राइव अभियान से टीसीएस, लायम ग्रुप, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, क्लाइव कारपोरेशन सहित 15 से अधिक कंपनियों में रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकेगा। साथ हीं छात्र-छात्राओं के सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट में भी सहयोग मिलेगा।

Related Articles

Back to top button