राजस्थान सेवा समिति टुंगरी चाईबासा में होने वाले कोल्हान प्रमंडलीय अधिवेशन का तैयारी को लेकर हुई बैठक
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में 25 फरवरी दिन रविवार को राजस्थान सेवा समिति टुंगरी चाईबासा में होने वाले कोल्हान प्रमंडलीय अधिवेशन सह चतुर्थ झारखंड प्रांतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक की तैयारी को लेकर स्थानीय रुंगटा मैरिज हाउस अमला टोला चाईबासा में जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई। बैठक में महामंत्री कमल लाट ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की तथा बताया कि पूरे झारखंड के अलग-अलग जिलों से पदाधिकारी एवं सदस्य इस अधिवेशन में हिस्सा लेंगे। उपस्थित सदस्यों ने सर्वसहमति से रमेश चौमाल को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया । बैठक में सिद्धगोपाल गोयल, राधेश्याम अग्रवाल, ललित शर्मा, मधुसूदन अग्रवाल, गिरधारी पारीक, सतीश करनानी, राजकुमार मुंदड़ा, नरेश अग्रवाल,ओम प्रकाश अग्रवाल, विनोद गीगा दायमा, अशोक सराफ, किशन चिरानिया, विजय अग्रवाल, नीलेश दोदराजका, अनूप जोशी, धीरज अग्रवाल, पवन अग्रवाल, नारायण पाड़िया, अनिल मुरारका, पवन गर्ग, संजय गर्ग, शिव बजाज, अशोक नेवटिया, पवन चांडक, विजय अग्रवाल एवं विष्णु भूत उपस्थित थे।