FeaturedJamshedpur
रघुवर दास ने 12वीं के रिजल्ट पर छात्रों की मांग का समर्थन किया
Jamshedpur। पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 12वीं के रिजल्ट पर छात्रों की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक 12वीं के नतीजों में कई योग्य छात्रों को कम अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि वे बेहतर अंक के हकदार थे। यह छात्रों के मनोबल को तोड़गा और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। शिक्षा मंत्री से आग्रह है कि वे इन छात्रों की मांग को सकारात्मक तरीके से लेकर इस मुद्दे पर छात्रों के साथ न्याय करें।