FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक सरयू राय ने उलीडीह के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जनसमस्याओं का जायजा लिया तत्पश्चात नगर निगम कार्यालय पहुँचकर कार्यपालक अधिकारी से मिलें और समाधान के लिए सुझाव एवं निर्देश दिये

भाजमो उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने उलीडीह के देशबंधु लाइन, नित्यानंद कोलोनी, कालीकानगर, आदर्शनगर सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया एवं स्थानिय लोगों से मिलकर समस्याओं का जायजा लिया तत्पश्चात मानगो नगर निगम कार्यालय पहुंचकर कार्यपालक पदाधिकारी से मिलें और उन्हें समस्याओं के समाधान के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं निर्देश दिये । श्री राय ने कहा की क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने बताया की देशबंधु लाइन में साफ सफाई का घोर अभाव है,

नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही है, सफाई कर्मी लोगों से दुर्व्यवहार करते हैं, उनके द्वारा कार्य नहीं करने, कचड़ा नहीं उठाने की बात कही जाती है । बारिश में पुरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है और कई दिनों तक बारिश का पानी घरों में जमा रहता है। विधायक सरयू राय ने वहां प्रत्येक गलियों का भौतिक निरिक्षण किया और जमीनी हालात देखकर कहा की यहाँ के लोग नरकीय जीवन जीने को विवश हैं ।

उनहोंने कहा की इन समस्याओं का पूर्ण रूप से समाधान होना चाहिए जो मोहल्ले निचले इलाकों में बसे हुए हैं उसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी को सुझाव दिया की टाटा स्टील से वार्ता करें और कंपनी द्वार बड़ा नाला से जल निकासी के लिए जो रास्ता बनाया गया उसके पैरेलेल एक और रास्ता का निर्माण कराया जाए जिससे पानी की निकासी ठीक से हो सके साथ ही क्षेत्र में जो नाला ढके हुए हैं उनमें कई वर्षो से सफाई नहीं होने के कारण पानी निकासी नहीं होती है इसके लिए नगर निगम विशेष अभियान चलाकर , विभाग से फंड सैंकसन कराएं और मशीन के जरिए नालियों की सफाई कराएं। साफ सफाई की शिकायतों के संबंध में श्री राय ने कार्यपालक पदाधिकारी से सफाई संवेदकों की सुची उपलब्ध कराने को कहा जिससे ज्ञात हो सके की संवेदक कौन है, किस मोहल्ले की सफाई होनी है और कितने मजदूर सफाई कार्य में लगाए जाने है। यदि सफाई व्यवस्था की स्तिथि नहीं सुधरी तो उनके कार्यकर्ता क्षेत्र के औचक निरीक्षण करके यह देखेंगे की कितने जगह संवेदकों द्वारा कार्य में अनियमितताएं बरती जा रही है और अद्यतन स्तिथि की जानकारी नगर निगम को दी जाएगी । श्री राय ने कहा की मानगो में खाली स्थानों में कई बहुमंजिला इमारतें बन गई हैं । घरों से निकलने वाले पानी की तादाद बढ़ गयी है लेकिन नालियाँ पूर्व की भांती छोटी ही हैं उन्होंने कहा की पुरे मानगो का सर्वे कराया जाए की किन किन क्षेत्रों में यह समस्याएँ सामने आ रही है की नालियाँ छोटी हो गई है । घरों की संख्या बढ़ने के कारण नालियों में अत्यधिक पानी का प्रवाह होने लगा है । अनहोनें कहा की एक मूल्यांकन होना चाहिए की बरसात का पानी एवं घरों से निकले पानी में कितने मात्रा में प्रवाह होता है और उसी अनुसार नालियों को चौड़ी और गहरी बनाया जाना चाहिए । श्री राय ने कहा की अनहोनें पश्चिम से विधायक रहते हुए मानगो को एक बहतर और विकसित मानगो बनाने का प्रयास किया था जिसके लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लाई थी और धड़ातल पर काफी कार्य हुआ था। यह अभियान रूकना नहीं चाहिए । मानगो की मूलभूत सुविधाओं में विकास के लिए वे सीधे हस्तक्षेप करेंगें और साफ सफाई, पेयजल, बिजली सहित अन्य समस्याओं के लिए भाजमो कार्यकर्ता क्षेत्र का निरंतर निरिक्षण कर खामियों को उजागर कर समाधान का प्रयास करेंगें । इस दौरान भाजमो उलीडीह मंडल महामंत्री प्रेम सक्सेना, कुलविंदर सिंह पन्नु , जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, संतोष भगत, मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, महामंत्री प्रमोद सिंह मल्लू, गणेश शर्मा, इंदु शेखर सिंह, राहुल प्रसाद, जीतू पांडे, मनोज कुमार, मनोज गुप्ता, अभिजित सेनापति, संतोष सिन्हा, पवन सिंह, मुसताक अहमद, फारूक सहित अन्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button