FeaturedGOVERMENTJamshedpurJharkhand

यूथ जोखिम लेने की क्षमता विकसित करें, कैरियर में फेल होने से डरें नहीं : संजीव कृष्ण

एक्सएलआरआइ के पीजीडीएम ( जीएम ) के विद्यार्थियों के फायर चैट इंटरव्यू में शामिल हुए पीडब्ल्यूसी इंडिया के चेयरमैन

एक्सएलआरआइ में पीजीडीएम (जीएम) के विद्यार्थियों की अोर से फायर चैट इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीडब्ल्यूसी इंडिया के अध्यक्ष संजीव कृष्ण मौजूद थे. एक्सएलआरआइ की छात्रा शिल्पिता पाणिग्रही ने उद्घाटन भाषण से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने अंकित अग्रवाल के साथ संजीव कृष्ण से मैनेजमेंट के साथ ही कई अन्य क्षेत्रों से जुड़ी कई सवाल किये. जिसका संजीव कृष्ण ने बखूबी जखाब दिया. इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से किसी भी फर्म या कंपनी में सफल लीडर बनने के क्या-क्या गुर हो सकते हैं, इससे जुड़ी बातें प्रस्तुत की. इस दौरान पीडब्ल्यूसी इंडिया के कार्य करने के तरीकों से भी सभी को अवगत कराया गया. अपने संबोधन में श्री कृष्ण ने आज के दौर में फ्यूचर लीडर को सफल होने के तीन मंत्र दिये. कहा कि यूथ में रिस्क लेने की क्षमता को ज्यादा से ज्यादा विकसित करने की आवश्यकता है. साथ ही उन्हें कैरियर में आने वाले फेलियर से डरने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है. अपने हर फेलियर से सीखें, अौर फिर आगे बढ़ें. कहा कि गिरता वही है जो दौड़ता है. असफलता को स्वीकारने की हिम्मत रखने का आह्वान किया. इस दौरान कहा कि आने वाले दिनों में पीडब्ल्यूसी इंडिया टियर 2 व टियर 3 शहरों में अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है. जिसमें भुवनेश्वर, जयपुर जैसे शहर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि समय-समय पर बिजनेस में रेवेन्यू जेनरेट करने के तरीकों में बदलाव आता है. आने वाले वक्त ऐसा होगा कि 80 प्रतिशत रेवेन्यू 20 प्रतिशत आपके मेजर क्लाइंट से आयेंगे. इस मौके पर आने वाले दिनों में पीडब्ल्यूसी इंडिया के विजन व उससे जुड़ी कई अहम बातें बतायी.

Related Articles

Back to top button