ChaibasaCRIMEFeaturedGOVERMENTJharkhand

एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा दस्ता के सक्रिय सदस्य 25 लाख के इनामी अजय महतो के नक्सलियों टीम के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़: एसपी प० सिंहभूम

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला के टोंटो थाना अंतर्गत रेंगड़ा के घने जंगल क्षेत्र में पुलिस और एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा दस्ता के सक्रिय सदस्य 25 लाख के इनामी अजय महतो टीम के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षा बल जंगल में नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया। इसमें कई सामान जप्त किया गया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि मिसिर बेसरा दस्ता के सैक सदस्य 25 लाख के इनामी अजय महतो की टीम टोंटो के रेंगडा क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं। इसको लेकर एएसपी उमेश शाह के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की टीम सुबह से टोंटो के रेंगडा क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान घने जंगल के बीच नक्सलियों के द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया, लगातार 2 घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही। इसके बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस की टीम सतर्कता के साथ सर्च अभियान चलाते हुए नक्सलियों का कैंप को ध्वस्त कर दिया है। कैंप में खाने-पीने का सामग्री, बर्तन, नक्सली साहित्य, बैनर, नक्सली वर्दी, मेडिकल का सामान, चप्पल समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। एसपी ने कहा कि सर्च अभियान के दौरान जगन्नाथपुर डीएसपी, टोंटो थाना, झींकपानी थाना , कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ समेत अन्य की टीम शामिल थी। पुलिस के द्वारा लगातार नक्सलियों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है। जिसके कारण ही इधर-उधर भागे फिर रहे हैं। जहां भी सूचना मिल रही है, पुलिस की टीम पहुंच कर नक्सलियों को लगातार चोट देने का काम कर रही है। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई की जाती रहेगी।

Related Articles

Back to top button