मेसर्स बालाजी स्पंज प्लांट को किसी भी कीमत पर जमीन नहीं दी जाएगी : मधु कोड़ा
चाईबासा : मेसर्स बालाजी स्पंज प्लांट, बड़ा जामदा के द्वारा जमीन लेने के लिए ग्रामीणों का अनुमति लेने के लिए आहूत जनसुनवाई का शुक्रवार को झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने विरोध करते हुए जनसुनवाई में उपस्थित होकर जमीन ना देने की बात कहा। स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का बातों का समर्थन करते हुए कंपनी का जनसुनवाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर कंपनी को एक स्वर में जमीन नहीं देने का बात को रखा। कंपनी का जनसुनवाई को भंग किया गया। जनसुनवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बड़ा जामदा रेफरल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। अस्पताल में रेबिज, एवं अन्य जरूरी दवाओं के ना होने पर अस्पताल का अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। जनसुनवाई में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविंद्र सिंह देव, प्रखंड अंचल कर्मचारी दीपक बारी, बड़ाजामदा मुंडा पीगंबर चतोम्बा, ठाकुरा मुंडा दामु चंपिया,बड़ा जामदा मुखिया पार्वती देवगम, दिरीबुरु मुखिया गंगाधर चतोम्बा, दिरीबुरु उप मुखिया मीरा महाकुड, मेसर्स बालाजी स्पंज प्लांट के प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।