FeaturedJamshedpurJharkhand

मूल्य अवश्य कम होना चाहिए था लेकिन न्याय संगत निर्णय के साथ: कुणाल कार

Llजमशेदपुर. कोल्हान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सचिव कुणाल कार का कहना हैं कि भारत सरकार द्वारा बिना सूचित किए शनिवार को एक्साइज ड्यूटी अत्यधिक कम कर देश के सभी डीलरों को 3 से दस लाख रूप्ये तक का आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। मूल्य अवश्य कम करना चाहिए लेकिन उचित मार्ग का चयन कर न्याय संगत निर्णय लेना चाहिए था। ऐसे एक तरफा निर्णय का एसोसिएशन से जुड़े सभी डीलर विरोध व निंदा करते है। एसोसिएशन के सचिव कुणाल कार ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कहा कि तेल कम्पनीयों केे साथ मिलकर भारत सरकार द्धारा विशेष कर शनिवार के दिन का चयन किया गया। क्योंकि रविवार के दिन डिपो बंद रहता है अतः सोमवार तक विधि व्यवस्था, आपातकालीन सेवा एवं जनता, ट्रांसपोर्ट को निरंतर तेल की आपूर्ति रखने के लिए अतिरिक्त स्टॉक के लिए पेट्रोल पम्प डीलर को अतरिक्त तेल स्टोर करना पड़ता है। इसलिये शनिवार को अचानक रात्रि 12 बजे डीजल पेट्रोल के अत्यधिक मूल्य कम करना न्यायसंगत नहीं कह सकते। एसोसिएशन के सचिव कुणाल कार के अनुसार वैसे भी झारखंड के डीलर पिछले ढाई वर्षाे से झारखंड में डीजल के मूल्य अधिक होने के कारण तेल की बिक्री कम होने से आर्थिक नुकसान के कारण बंद होने के कगार पर है। डीलर आर्थिक नुकसान उठाते हुए भी पम्प बंद नहीं कर सकते कारण लाइसेंस रद्द होने का भय रहता है। झारखंड के पड़ोसी राज्यों में डीजल का मूल्य कम है। कोलकाता में 92.76, लखनऊ में 89.64, भुवनेश्वर में 93.39 और बहरागोड़ा (झारखंड) में 95.42 इन राज्यों से 6 रुपए से लेकर 3 रुपए तक का अंतर है। झारखंड राज्य का क्षेत्रफल कम होने एवं भौगोलिक स्थिति के कारण अन्य राज्यों से आने वाले ग्राहक झारखंड पार कर अन्य राज्यों में डीजल ले लेते है। सचिव कुणाल कार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से अनुरोध किया हैं कि वेट दर घटा कर मूल्य कम करें जिससे झारखंड राज्य के पम्प डीलर और उनके कर्मचारी दयनीय स्थिति से उबर सके। साथ ही राज्य की आर्थिक रीढ़ बन झारखंड राज्य को समृद्धि दें सके।

Related Articles

Back to top button