मिल्लत हॉल में टेल्को उर्दू स्कूल का वार्षिक समारोह संपन्न हुआ
जमशेदपुर । टेल्को मिल्लत हॉल में टेल्को उर्दू स्कूल का वार्षिक समारोह संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज से और विशिष्ट अतिथि टाटा मोटर्स के टाउन एडमिनिस्ट्रेशन के हेड रजत सिंह थेl
परंपरा के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत तलाव ते कुराने पाक से हुई स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान द्वारा अतिथियों का स्वागत किया तदुपरांत टेल्को वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रियाजउद्दीन खान ने स्वागत भाषण किया कार्यक्रम कार्यक्रम के विषय वस्तु को उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद खालिद हुसैन एवं उर्दू उच्च विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शगुफ्ता नाज ने रखा वार्षिक समारोह का संचालन विधिवत उर्दू मध्य विद्यालय के शिक्षक बदरुद्दूजा एवं इसरत परवीन ने किया कार्यक्रम में उर्दू उच्च विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति से संबंधित नाटक पेश कियाl टेल्को उर्दू मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मुंशी प्रेमचंद्र द्वारा लिखित नाटक ईदगाह का एक अंश इब्राहिम का चिमटा पेश किया जिसको दर्शकों ने बहुत सराहा स्कूल की बच्चियों ने नारी सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम पेश किया इसे लोगों ने बहुत पसंद किया इस अवसर पर टेल्को उर्दू स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं को शॉल और स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ साथ टेल्को उर्दू विद्यालय से पास आउट एल्यूमिनी छात्र छात्राओं को मोमेंटो देकर और शॉल देकर उन्हें भी सम्मानित किया गयाl
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने कहा किस वार्षिक समारोह के माध्यम से विद्यालय के छात्र छात्राओं और शिक्षकों की प्रतिभा निकलकर सामने आई और पता चला स्कूल में टैलेंटेड शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों में भी बहुत टैलेंट है और स्कूल प्रबंध समिति बेहतर ढंग से स्कूल को चला रही हैl
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि टाटा मोटर्स के नगर प्रशासक रजत सिंह ने अपने संबोधन में कहा किटेल को उर्दू स्कूल राष्ट्र की मुख्यधारा में रहकर पारंपरिक शिक्षा और पठन-पाठन के साथ आधुनिक शिक्षा पर भी बहुत ध्यान दे रहा है जैसे अत्याधुनिक धन का कंप्यूटर लैब इसका उदाहरण है विद्यालय के बच्चों ने सामाजिक समरसता पर नाटक और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया जो सराहनीय है उन्होंने आगे कहा की टाटा मोटर्स शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा प्रसार के माध्यम से काफी योगदान दे रहा है और हम लोगों से जितना संभव हो सकेगा टेल्को उर्दू स्कूल को भी सहायता प्रदान करेंगेl
कार्यक्रम में टेल्को उर्दू उच्च विद्यालय के सचिव इनामुल हक ने सचिव रिपोर्ट पेश की और टेल्को उर्दू मध्य विद्यालय के सचिव एहसान अहमद सिराजी ने धन्यवाद ज्ञापन कियाl इस अवसर पर उर्दू मध्य विद्यालय के संयुक्त सचिव मुख्तार अहमद, कोषाध्यक्ष खुर्शीद अनवर ,उच्च विद्यालय के उपाध्यक्ष अमान उद्दीन ,टेल्को वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद अलीम अख्तर, आबिद इम्तियाज ,विद्यालय के शिक्षक अरुण सिंह ,मोहम्मद कलाम, शगुफ्ता नाज, खालिद हुसैन, नजराना हसीन, नुसरत कमर ,सावरेन फातमा, इफत फातमा ,,निखत परवीन ,नाज़नीन परवीन ,कश्मीरा रजि, तैयब हुसैन, बदरुद्दूजा, इशरत परवीन, शबाना आजमी, नुसरत कमर, तलत परवीन राफिया अख्तर, एमएन शादाब ,मोहम्मद शादाब आदि की सक्रिय भागीदारी रहेl जिला पार्षद डॉ परितोष सिंह उत्तरी घोराबांधा की मुखिया छोटा टू डू उप मुखिया आलम ताज पूर्व उप मुखिया नजर इमाम उत्तरी घोराबांधा की सरपंच श्रीमती राबिया हसन खान और केंद्रीय शांति समिति के सदस्य ओम प्रकाश उपाध्याय को भी उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक मौलाना अफान सल्फी शमशुल हक मजहर उल हक मोहम्मद शमसुद्दीन मोहम्मद हफीज मोहम्मद इमरान हलीमा मैडम आदि को विद्यालय प्रबंध समिति की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.