FeaturedJamshedpur
मिर्ज़ापुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंच से संबोधन।
जमशेदपुर। विकास का कोई विकल्प नही हो सकता चाहे कोई व्यक्ति हो उनके जीवन मे खुशहाली लानी है तो विकास जरूर है
यही अन्तर है 2014 के पहले चेहरा देख कर काम होता था।विकास में भेदभाव होता था। उनका परिवार ही देश था परिवार ही राष्ट्र था।जब सोच परिवार की होगी तो राष्ट्र पिछड़ जाएगा।
-कोरोना का नया वैरिएंट आया है।पता लगा है कि जो वैक्सीन लिया उनका कुछ नही बिगड़ेगा।जो लोग वैक्सीन का विरोध करते है उनका क्या होगा।जो वैक्सीन का विरोध करते थे उनका विरोध करेंगे।यह मोदी और योगी की वैक्सीन ही बचाएगा।
-पहले नौकरी परिवार के हाथों गिरवी रख दी जाती थी।सभी वसूली में निकल जाते थे।अब कोई भेदभाव नही होता है।सभी को समान भाव से मिलेगा।