FeaturedJamshedpur

मानगो श्री श्री विजय बजरंग बबुआ अखाड़ा में दशमी के दिन मानगो चौक में तांडव नृत्य एवं भस्म आरती होगा मुख्य आकर्षक का केंद्र

जमशेदपुर। श्री श्री विजय बजरंग बबुआ अखाड़ा के सदस्यों की बैठक अखाड़ा प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार धूमधाम और जोर शोर से रामनवमी उत्सव मना कर विजयदशमी के दिन अखाड़ा के द्वारा जुलूस निकाला जाएगा । बनारस से मंगाए जा रहे कलाकार के द्वारा अखाड़ा के जुलूस में इस बार तांडव नृत्य और भस्म आरती मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। मानगो पुल के दोनों ओर पूरे पुल में बजरंगबली का भगवा ध्वजा सदस्यों के द्वारा लगाया गया। रामनवमी के दिन अखाड़ा प्रांगण में लड़कियों के द्वारा शस्त्र प्रदर्शन कर मार्शल आर्ट किया जाएगा। मानगो पुल से लेकर हीरा होटल विद्युत सज्जा की जाएगी। जुलूस में राम दरबार, शिव परिवार, वानर सेना, श्री कृष्ण लीला, एवं रुद्र काली के रूप का झांकी रहेगा। दो वर्षों तक कोरोना काल के कारण अखाड़ा के द्वारा जुलूस नहीं निकाला गया था। इस बार सरकार ने निकालने का आदेश दिया है, जिससे अखाड़ा के सदस्यों का उत्साह और जोश दुगना हो गया है । अखाड़ा के संरक्षक विकास सिंह ने बताया की रामगढ़ से डंका पार्टी को मंगाया गया है एवं आतिशबाजी की व्यवस्था की गई हैं।
श्री श्री विजय बजरंग बबुआ अखाड़ा में मुख्य रूप से
संरक्षक विकास सिंह, लाइसेंसी अशोक सिंह,अध्यक्ष पिंटू सिंह,उपाध्यक्ष राज मिश्रा, विजय सिंह, राजू प्रजापति, छोटेलाल सिंह, महासचिव संजय सिंह गुड्डू, आलोक सिंह, सचिव संजय साहू, विजय ओझा, नंद किशोर सिंह कल्लू , लालू गौड, कोषाध्यक्ष ।शुक्लु सिंह मनोज ओझा, प्रेस प्रभारी प्रिंस सिंह, शुभम सिंह, राम सिंह कुशवाहा,
समन्वय प्रभारी संजय वर्मा गोविंद राव, आईटी सेल प्रभारी अजय लोहार, बॉबी सिंह को अखाड़ा की जिम्मेवारी दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button