FeaturedJamshedpur

मानगो तुरियाबेड़ा और गजाडीह के बीच सीमेंट खम्मा लगाने के लिए भीख मांगते भाजपा नेता विकास सिंह

जमशेदपुर। नगर निगम अंतर्गत बालिगुमा बागान एरिया तुरियाबेड़ा एवं गजाडीह में बिजली के तार बांस के खंभे में दौड़ी हुई है स्थानीय लोगों ने छः माह पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी जानलेवा परेशानी से अवगत कराया था । विकास सिंह ने मामले को बिजली विभाग के अधिकारी सहित उपायुक्त के संज्ञान में लाया था। विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया था कि जल्द बांस का खंभा हटाकर सीमेंट का पोल लगा दिया जाएगा । लेकिन छःमाह बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है लोगों के प्राण कब चले जाएं इसकी गारंटी नहीं है अधिकारीगण केवल टालमटोल कर रहे हैं जहां रोज कमाने खाने वाले गरीब गुरवे लोग रहते हैं वहां बिजली विभाग ध्यान नहीं देता है भाजपा नेता विकास सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर भिक्षाटन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विकास सिंह ने कहा कि सब्र का बांध अब टूट गया छः महीना बीत जाने के बाद उपायुक्त महोदय की भी बात को विभाग के द्वारा नहीं माना गया शायद विभाग की मजबूरी होगी इसेलिए विकास सिंह ने लोगों जान-माल की रक्षा हेतु सरकार से कदम से कदम मिलाकर चलने का एक अनूठा तरीका अपनाया विकास सिंह ने एक हफ्ते का पकवाड़ा धन राशी जमा करने के लिए भिक्षाटन के रास्ते आरंभ किया है जिसके पहले चरण में आज डिमना चौक के बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा से लेकर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक भिक्षाटन का कार्यक्रम चलाया गया । स्थानीय दुकानदार और लोगों ने बढ़ चढ़कर भिक्षाटन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया दुकानदारों ने जमकर सहयोग किया और आगे भी सहयोग करने की बात कही । विकास सिंह ने बताया कि भिक्षाटन का कार्यक्रम पूरे मानगों में चलाया जाएगा फिर भी अगर सीमेंट का पोल लगाने और खरीदने में पैसा की कमी होगी तो दूसरे चरण में शहर के पूंजीपति और उद्योगपति के दरवाजे में जाकर उनसे निवेदन करके राशि मांग कर बिजली विभाग के जीएम को देने का काम करेंगे और कहेंगे कि हम आपका सहयोग करने के लिए आपको पैसा ला कर दिए हैं आप लोगों की जान माल की रक्षा कीजिए आप अभिलंब तुरियाबेड़ा, गजाडीह और बालिगुमा बागान एरिया के इलाके में बांस का खंभा हटाकर सीमेंट का पोल लगवाने का कार्य करें । मंगलवार को भिक्षाटन का कार्यक्रम चेक पोस्ट सुमन होटल के समीप होगा। आज के भिक्षाटन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य रूप से विकास सिंह ,प्रोफेसर यू पी सिंह ,राजेश साहू ,डी मिश्रा लक्ष्मण सिंह, दुर्गा दत्ता ,छोटेलाल सिंह, राकेश मंडल, मो. निसार अहमद,राहुल कुमार, शिव साहू ,भरत साव ,हरिओम साव, प्यारेलाल साह, सचिन सिंह ,जीतू गुप्ता, अजय लोहार, मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा , विनय गुप्ता, पंकज शर्मा ,सुशील शर्मा, सुशीला देवी, असीत चौधरी, संजू देवी, विकेश दुबे, अक्षय पांडे, मनोज यादव, सुजीत कुमार, गोपाल यादव मुख्य रूप से शामिल थे।

Related Articles

Back to top button