FeaturedJamshedpurJharkhand

मागे पर्व के उपलक्ष्य पर आयोजित खेलकूद एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

चाईबासा : झींकपानी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम हाथीमण्डा टोला कुम्बाडीह में मागे पर्व के उपलक्ष्य पर आयोजित खेलकूद एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सुनील बुड़ीउली (उप मुखिया असुरा पंचायत) उपस्थित हुए । इन्होंने कहा कि मागे पर्व हम आदिवासियों की पूर्वजों के समय से चली आ रही पारंपरिक त्योहार है। हमें बड़ी हर्षोल्लास और मिलजुल कर मानने की जरुरत है। क्योंकि मागे पर्व हमारी अस्तित्व से जुड़ी हुई त्योहार है। हमारे देषाउलि , सिंहबोंगा ,जायरा मां की विशेष आशीर्वाद हमें प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि सभी त्योहारों में से मागे त्योहार को समाज में विशेष दर्जा दिया गया है। इसलिए हर आदिवासी गाँवों में विशेष रूप से मनाया जाता है। प्रतियोगिता के महिलाओं के हंडी पोड़ में सुभाषनी गोप, पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ में नवीन आल्डा, बैलून रेस(महिला वर्ग )में राखी बानरा, 100 मीटर दौड़ सलोनी आल्डा ने बाजी मारी। मौके पर काफी संख्या में सभी ग्रामीण उपस्थित थे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनोज बुड़ीउली, संजय गोप,सदा सिंह आल्डा,सुभाष आल्डा,कमल किशोर आल्डा, मनकी आल्डा, लक्ष्मी आल्डा,जानो आल्डा इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button