FeaturedJamshedpur

भाषावाद पर प्रहार बर्दास्त ना होइ – विश्व भोजपुरी विकास परिषद

जमशेदपुर; सोमवार को सिदगोड़ा बाजार में विश्व भोजपुरी विकास परिषद की बैठक जिला अध्यक्ष ताराकांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई जिसमें झारखण्ड प्रदेश में क्षेत्रीय पार्टीया खासकर झामुमो और आजसू ने मिलकर भोजपुरी ,मगही,अंगिका का विरोध कर हिसंक रूप अखितयार कर रहे है जिनके अज्ञन्ता पर विवशता आ रही है इस गम्भीर विषय पर विश्व भोजपुरी विकास परिषद के द्वारा आगामी 8 फरवरी को भोजपुरिया जुटान और राज्य में उलगुलान की तैयारी करने का निर्णय लिया गया जो फगुआ के पहला ढोलक पीटने और अपने संस्कृति को जागृत करने प्रयास किया जायेगा। जो शहर के बीच सिदगोड़ा बाजार सिंधी होटल के बगल में आयोजन किया जायेगा। उक्त अवसर पर परिषद के अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने कहा कि जब जब भोजपुरी भाषा के विरुद्ध खास भाषा के आतताइयों द्वारा सुनियोजित तरीके से प्रहार करता है तब तब भोजपुरी भाषा मे और मिठास बढ़ जाता है नए पुराने लोग एक मंच पर आकर अपने माटी के खुश्बू और अपने भाषा के अधिकार के लिये संघर्स करते है और सफलता हासिल करते है वर्तमान परिवेश में जो लोग हिसंक रूप अपनाये है उन्हें भाषाई मिठास से समाप्त करने का प्रयास किया जायेगा अगर हिंसक रूप नही छोड़ते है तो मंगल पांडेय,और वीर कुंवर सिंह के लाल माकूल जबाब देने में भी सक्षम है लेकिन उससे पहले उन दलों के नेताओ को भी आगाह करते है कि सामने उतर कर इस का प्रतिकार करे जो समाज को लेकर आगे बढ़े और बढ़चढ़ कर संघर्स कर बुलन्दी पर पहुचे है चाहे किसी दल के क्यों नही हो ,इसके लिये आगामी 8 फरवरी को संध्या 3 बजे से फगुआ गायन और भोजपुरिया जुटान का आयोजन किया गया है इसमें सभी भोजपुरिया लोगन से अत्यधिक संख्या में जुटने की अपील करते है ।
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष ताराकांत श्रीवास्तव के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी राष्ट्रीय महामंत्री श्री मिथिलेश श्रीवास्तव,संगठन सचिव सुनील सहाय,प्रमोद पाठक,मुंन्ना चौबे,आर एस सिंह,विकास सिंह,संजय चौधरी,विशाल सिंह,शैलेश ठाकुर,राजेन्द्र सिंह,राजेन्द्र साहू,कृष्णा सिंह,समेत अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button