भालूबासा मुखी बस्ती में मना देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस ;जमशेदपुर
जमशेदपुर के भालूबासा स्थित मुखी बस्ती ने देश के 75 में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम विशेष धूमधाम से आयोजित किया गया। इस आयोजन में भालूबाशा मुखी बस्ती के सामाजिक ,सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं खेलकूद में अग्रणी संस्था सेवन स्टार क्लब के सौजन्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्वी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि ( समाज कल्याण ) सह महिला नेत्री मिस्टू सोना, अतिथि के रूप में सेरेब्रल पासी स्पोर्ट्स चैप्टर के क्षेत्रीय निदेशक जगन्नाथ बेहरा , सम्मानित अतिथि के रूप में केंद्रीय मुख्य समाज एवं भालुबासा मुखी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष हरि मुखी , मुखिया पोरेस मुखी, संस्था के सलाहकार जयसागर बागदल, लक्ष्मण मुखी, मजदूर नेता जॉनी मुखी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स चैप्टर के क्षेत्रीय निदेशक बनने पर पूर्व खिलाड़ी जगन्नाथ बेहरा को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि के द्वारा इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सुशील कुमार मुखी ने किया वही संचालन महामंत्री शंभू मुखी डूंगरी ने और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विनोद मुखी सागर ने दिया । इस दौरान जश्न के मौके पर वहां उपस्थित बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गई एवं मनोरंजकहकार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुभाष मुखी, प्रदीप मुखी , आकाश मुखी, गणेश सागर , सोनू महानंद, शंकर सागर, सर्वेश्वर सागर, उत्तम मुखी, ओमी मच्छखंड, चंदन महानंद ,सनी दीप , नंदी मुखी, सुरेश मुखी, सूरज मुखी , बिरजू मुखी एवं काफी संख्या में क्लब के और बस्ती वासियों ने मौके पर उपस्थित होकर योगदान दिया।