FeaturedJamshedpurJharkhand

भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन मानगो कार्यालय मे 74वा गणतंत्र दिवस मनाया गया

जमशेदपुर । भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम झारखंड के कार्यालय मानगो स्थित राजमार्ग 33 मे 74वा गणतंत्र दिवस मनाया गया, यह कार्यक्रम पूर्वी सिंहभूम के टीम के द्वारा किया गया, मुख्य रूप से श्री एस एन पाल (जिला अध्यक्ष) श्री अनुनय श्याम कमल (प्रदेश अध्यक्ष), के अध्यक्षता में जगन्नाथ घटक (उपाध्यक्ष),वाई दुर्गा राव (महासचिव), गायत्री श्याम कमल, जूली, वेद प्रकाश, नरेश सिंह, धीरज कुमार झा, अन्य मौजूद थे, इस उपलक्ष में *मोहन कर्मकार* 20 सूत्री कार्यक्रम के (उपाध्यक्ष) एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता है,

उन्होंने सम्मिलित होकर कार्यालय का झंडोत्तोलन किया, *ईस्ट सिंहभूम एसोसिएशन ऑफ द डेफ* कदमा स्थित कार्यालय में हम दोनों की मौजूदगी में झंडोत्तोलन किया गया, साथी *साइन लैंग्वेज* में उनके द्वारा दिए गए भाषण को लोगों के बीच समझाया गया, उन्होंने वादा किए हैं कि उनके समस्याओं को सरकार के पास रखेंगे और समाधान करने की कोशिश करेंगे। उन लोगों ने सरकार से अनुरोध किए हैं कि उनके संगठन के लोगों को *प्रतीक चिन्ह* का मान्यता दिया जाए, जबकि दूसरे राज्य में उनके प्रतीक चिन्ह मान्यता पूर्वक उनके वाहनों में दर्शाया जाता है, जिसमें यह प्रतीक होता है कि वह व्यक्ति *मुक बधिर* हैं, जिससे शासन/ प्रशासन एवं जनता जागरूक हो जाते हैं, क्योंकि जाने अनजाने वह व्यक्ति प्रशासनिक की जांच में अंधविश्वास का स्वीकार हो जाता है, जिसमें कई बार मुसीबत का सामना करना पड़ता है। इसलिए प्रतीक चिन्ह रहने से अंधविश्वास या मुसीबतों सामना कम होगा क्योंकि आज समाज में डॉक्टरों /अधिवक्ताओं/ प्रशासन/ मीडिया कर्मी/ राजनीतिक पार्टी तमाम वर्गों के लोगों एवं संगठन के पास प्रतीक चिन्ह है। अभी तक झारखंड राज्य में इसका मान्यता नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button