FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भारतीय जनता पार्टी की बैठक सिंहभूम लोकसभा प्रधान कार्यालय हुई।जिसमें लोकसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा हुई।आज भारतीय जनता पार्टी की बैठक सिंहभूम लोकसभा प्रधान कार्यालय हुई।जिसमें लोकसभा चुनाव पर हुई विस्तृत चर्चा

चाईबासा।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी श्रीमती गीता कोड़ा जी कहा कि सर्वप्रथम अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ,भारत आदरणीय प्रधानमंत्री ने देश के गरीब महिलाओं की चिंता कर गरीबों को मिलने वाली उज्ज्वला गैस सिलिंडर पर एक सौ रुपया दाम घटा दिए,जिसके लिए आदरणीय मोदीजी को, देश के तमाम गरीब महिलाओं की ओर से आभार प्रगट करती हूं।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की बिगुल कभी भी बज सकती है,जिसके लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने अपने दायित्यों को पूरे जिम्मेदारी से पूर्ण कर सिंहभूम लोकसभा में कमल फूल खिलायेंगेंइसका मुझे पूर्ण विश्वास है।बैठक में लोकसभा संचालन केंद्रीय समिति,विधान सभा स्तरीय संचालन समितियो के बैठक आयोजन करने हेतु विमर्श किया गया।लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू ने कहा कि प्रदेश से मिले निर्देशन पर सभी समितियो का गठन कर लिया गया है,और एक हफ्ते के अंदर सभी समितियों की बैठक सुनिश्चित किया जायगा।जिला अध्य्क्ष संजय पांडे ने कहा कि कल दिनांक 9 मार्च को शुभारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 18427 पूरी आनंद विहार नई ट्रेन,भारतीय जनता पार्टी के मांग पर, केंद्रीय रेल मंत्रीआदरणीय अश्वनी वैष्णव जी ने इस आदिवासी बहुल क्षेत्र की जनता के हितार्थ पूरा किया। विगत दिनों देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी उड़ीसा राज्य के चण्डीखोल में झंडा दिखलाकर इस पूरी आनंद विहार ट्रेन भाया चाईबासा को जनता के लिए समर्पित किया।जिसके लिए हमलोग आदरणीय प्रधानमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री को हृदय से आभार देते हैं।संजय पांडे ने कहा कि कल चाईबासा रेलवे स्टेशन में पूरी-आंनद विहार नई रेल का स्वागत, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी सांसद गीता कोड़ा जी, पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ करेंगीं। डानगुवापोसी रेलवे स्टेशन में भी पार्टी के कार्यकर्ता इस ट्रेन का स्वागत करेंगे।प्रदेश उपाद्यक्ष बडकुंवर गागराई जी ने कहा कि लोकसभा संचालन समितिया विधानसभा स्तर से मंडल स्तर ,पंचायत स्तर और बूथ स्तर में अपना अपना दायित्व जिम्मेवारी से निर्वाहन करेंगी।भारतीय जनता पार्टी हर वक्त संघटनीय पद्दति को मजबूत बनाकर रखती है।इस बैठक में पूर्व जिला अध्य्क्ष सतीश पूरी,दिनेश चंद्र नंदी,जिला उपाद्यक्ष राकेश बबलू शर्मा,मोदी गारंटी सुझाव के जिला संयोजक अमित जायसवाल,ब्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवीन गुप्ता,शोशल मीडिया जिला प्रभारी हर्ष रवानी,जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी,बिपिन लागुरी,जितेंद्र ओझा,अक्षय खत्री,पवन शर्मा,त्रिशानु राय,रवि विश्कर्मा,गुल्लू कुमार,रंजन प्रसाद,रितेश प्रसाद,जीवन यादव,मनोज आजाद,कमलेश राव,सुबोध महाकुड़,आलोक झा के अलावे कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button