EducationJamshedpurJharkhand

वीमेंस कॉलेज में मेंस्ट्रूअल हाइजीन पर कार्यशाला में छात्राओं की शंकाएं हुई दूर

जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा बुधवार को बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज परिसर में 20वीं अमृतधारा (ठंडे पानी की मशीन) का लोकार्पण किया गया। साथ ही मेंस्ट्रूअल हाइजीन के बारे में जानकारी देनी हेतु एक कार्यशाला भी कॉलेज में कराया गया। वर्कशॉप में लगभग 400 बच्चियों ने भाग लिया। वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के रुप में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ अंजिला गुप्ता, स्वास्थ्य विशेषज्ञ के रूप में गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर रशिका अग्रवाल एवं प्रांतीय संयोजिका स्वास्थ्य मिशन कैंसर जागृति पारुल चेतानी, शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी एवं सचिव निधि अग्रवाल थी। वर्कशॉप में विशेषज्ञ द्वारा बच्चियों के कई सवालों के जवाब दिए गए। जिनसे उनकी कई शंकाएं भी दूर हुई। बच्चों ने खुलकर इस विषय में चर्चा कर अपने सारे सवालों के जवाब विशेषज्ञ द्वारा प्राप्त किए। वर्कशॉप के दौरान लगभग 500 सैनिटरी नैपकिन बच्चियों के समक्ष वितरण किया गया। अमृतधारा का सौजन्यकर्ता स्वर्गीय जुगल किशोर सरायवाला के परिजन है। सैनिटरी नैपकिन के सौजन्यकर्ता अनंत मोहनका है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलम देबूका, पूजा अग्रवाल, प्रियंका चौधरी, सिद्धि कांवटिया, निकिता, दीपा जैन, लता खिरवाल, श्वेता पसारी, रजनी बंधन, पूजा अग्रवाल आदि का सहयोग रहा। मालूम हो कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत झारखंड प्रांत द्वारा 75 अमृतधारा पूरे झारखंड प्रांत में लगाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button