FeaturedUttar pradesh

शंकरगढ़ क्षेत्र मे भांग के ठेके पर बिक रहा है गांजा, पुलिस पस्त आबकारी विभाग मस्त

नेहा तिवारी
प्रयागराज; शंकरगढ़ मे सरकार नशा मुक्त अभियान चला कर लोगो को जागरूक कर रही है।दूसरी तरफ शंकरगढ़ नगर पंचायत से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो मे सरकारी भांग के ठेलो पर धड़ल्ले से चिलम पुडिया बिक रही है यहा तक की पान की गुमटीओ पर भी शंकरगढ़ मे होण्डा एजेंसी के आसपास से लेकर एनटीपीसी ,बसहरा व नारीबारी क्षेत्रो मे भी गांजा माफिया बेखौफ होकर गांजा बेच रही है। आबकारी विभाग की नाक के नीचे दुकानो पर गांजा बेचने का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है।लिहाजा सरकारी भांग की दुकानो पर धड़ल्ले से गाजा की बिक्री पर्दे के पीछे और पर्दे के आगे भांग ,सुबह से ही नशेडियो का जमावडा लग जाता है ।खुलेआम बेचा जा रहा है गांजा प्रतिबंधित होने के बाद भी भांग की दुकान मे मिल रहा है।शंकरगढ़ क्षेत्र मे सरकार के व्दारा अलाँट की गयी भांग की दुकानो पर खुलेआम गाजा बेचा जा रहा है।
इससे पूर्व शंकरगढ़ मे अवैध गांजा बिक्री को लेकर स्टिंग आँपरेशन मे गांजा बिक्री का खुलासा कयी दैनीक अखबारो मे प्रकाशित हुआ ।मगर आबकारी विभाग की कुभं करन निन्द्रा नही टुटी इसकी निष्कियता के चलते इस पर कोई कार्यवाही नही हुयी ।इस खेल के पीछे शंकरगढ़ क्षेत्र मे भांग के ठेके लेने वाले अनुज्ञाधारी की मिलिभगत है, क्योकि इसकी जानकारी के बिना यह गोरखधंधा चलना संभव नही है।और खास बात यह है कि इस दुकान मे चाहे जो चला जाए उसे गांजे की पुडिया उपलब्ध हो जाती है।गाजा पीने के शौकीन से मंहगा व घटीया गांजा बेचने पर जब विवाद की नौबत आती है़ तो वह बिक्री कर रहे सेल्समैन व्दारा कहाँ जाता है कि तु चाहे जहा चला जा पर जगह पैसा पहुचाया जाता है ।जिसको लेकर स्थनीय लोगो ने अपने कैमरे मे कैद भी कर लिया है ।लोगो का कहना है कि गांजा की खुली बिक्री आबकारी विभाग की मिली भगत हो रही है।इस मामले को जिलास्तारीय अधिकारीयो को इस ओर ध्यान देना चाहिए ।अतः क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि अगर इस अवैध गांजा बिक्री पर लगाम नही लगाया गया तो बहुत जल्द नवनियुक्त प्रयागराज के नये आईजी रेंज राकेश सिंह से शिकायत पत्र देने के लिए बाध्य होगे

Related Articles

Back to top button