FeaturedJamshedpurJharkhand

चंदन यादव ने 3 सूत्री मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर: चंदन यादव ने उपायुक्त से मिलकर तीन मामले में ज्ञापन सौंपा और जनहित में किस तरीका से दबंग लोग लोकतंत्र का गला घोटने में लगे हुए हैं। सारी जानकारी विस्तृत रूप से दिया। इस पर उपायुक्त ने भी उचित कार्रवाई और हर लोगों को का मान सम्मान एक बराबर होगा इसकी पूरी विश्वास हमें दिलाई। पहला मामला जुस्को की है जो रामलीला मैदान से लेकर बारहद्वारी तक एक लंबा डिवाइडर बनाया गया। आज तक 2 फीट का रास्ता काशी डी बस्ती वासियों को नहीं दिया गया। जहां पर मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग सीनियर सिटीजन सीट और बच्चे को सामने बारहद्वारी मैदान में जाने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है जो कभी न कभी बड़ी घटना हो सकती है। दूसरा कासीडी 7 नंबर रोड में दबंगों द्वारा दो हाई बंपर और ठीक उसके बगल वाले रोड हो पिलर से चेक दिया गया जहां पर बस्ती वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है चाहे वह महिलाओं पुरुषों बच्चे हो सीनियर सिटीजन सीट हो परंतु दबंगों के खिलाफ लोग डर से कुछ बोल नहीं पाते हैं तीसरा कोबिट के दौरान पूजा देवी जो दलित महिला है उनकी मृत्यु हो गई थी गर्भवती व्यवस्था में जच्चा बच्चा दोनों की मृत्यु हो गई परंतु आज तक सरकार ने वादा करके उनको मुआवजा नहीं दिया इन सभी बिंदुओं पर उपायुक्त ने बड़ी गहराई से सुनी और करवाई का भरपूर विश्वास दिलाया।

Related Articles

Back to top button