FeaturedJamshedpurJharkhand

भगवान जगन्नाथ अपनी भाई बलराम, बहन सुभद्रा के साथ मौसी बाड़ी में आराम करने के उपरांत आज पुन: घुरती रथ यात्रा में सवार होकर गुंडिचा मंदिर धाम को वापस

जमशेदपुर । भगवान जगन्नाथ अपनी भाई बलराम, बहन सुभद्रा के साथ मौसी बाड़ी में आराम करने के उपरांत आज पुन: घुरती रथ यात्रा में सवार होकर गुंडिचा मंदिर धाम को वापस कर रहे हैं । खुशी के महा त्योहार में आज दिनांक 28 जून 2023 दिन बुधवार संध्या 5:00 बजे से जमशेदपुर के ह्यूम पाइप बस्ती में पहली बार श्री श्री शिव हनुमान दुर्गा मंदिर परिसर से पंडित आशुतोष शुक्ला के द्वारा भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र बहन सुभद्रा के प्रतिमा पर विधिवत मंत्रोच्चारण, पूजा अर्चना के उपरांत पूरे उत्साह और उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ रथयात्रा निकाला गया ।जो नगर भ्रमण करते हुए अपने गुंदीचा मंदिर की ओर प्रस्थान किये। उनके दिव्य दर्शन हेतु काफी संख्या में लोग रथ यात्रा में शामिल हुए। रथ यात्रा दौरान

आयोजन समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे जगह जगह पर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किए गए। आयोजन समिति की ओर से रथ यात्रा को सफल बनाने में मुख्य रूप से समाजसेवी अशोक पांडे, समाजसेवी शंभू मुख्य डूंगरी , सलाहकार जय सागर बादल , नवीन शर्मा , संजय दुबे, संजय मिश्रा, हेमंत पाठक , आशुतोष मिश्रा , हर्ष शर्मा , मुकेश कुमार साहू , पंडित आशुतोष शुक्ला , अंजली पांडे, अस्मिता कुमारी, ममता कुमारी , निक्की कुमारी , गुनगुन शर्मा , भूमि कुमारी की अलावा काफी संख्या में बसती वासियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button