FeaturedJamshedpur

पारस नगर के शिव मंदिर में आयोजित हुआ महा भंडारा

जमशेदपुर। मानगो के पारस नगर स्थित शिव मंदिर में सावन के अंतिम मंगलवार के दिन महा भंडारे का आयोजन किया गया । हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने प्रसाद ग्रहण किया । पारस नगर शिव मंदिर से सावन के अंतिम सोमवार के दिन कलश यात्रा गाजे बजे और झांकी के साथ निकली गई थी जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं ने स्वर्णरेखा नदी से जल भर के भोलेनाथ का जल अभिषेक किया था मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा अर्चना कर सामूहिक रूप से भंडारे का आयोजन किया गया। पूरी ,सब्जी, खीर,चटनी और बैगनी लोगों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया । स्थानीय निवासी एवं शिव मंदिर कमेटी के सदस्य अशोक चौहान ने बताया लगभग 50 वर्षों से सावन की अंतिम सोमवारी और मंगलवार को इस तरह का आयोजन किया जाता रहा है पूरे बस्ती वासी को पूरा साल भर इस दिन का इंतजार रहता है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता विकास सिंह शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से प्रमोद सिंह मल्लू, अशोक चौहान,पिंटू सिंह, डॉक्टर अनिल सिंह ,सतेंद्र प्रसाद ,संतोष चौहान ,विनय कुमार, विजय चौबे, बाला प्रसाद, विक्की सिंह, मुकेश सिंह, राजु सिंह ने योगदान किया।

Related Articles

Back to top button