FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बैंक ऑफ बड़ौदा एवं मानविकी विभाग के संयोजन में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन

जमशेदपुर। जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के सभागार में बैंक ऑफ बड़ौदा एवं विश्वविद्यालय के मानविकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया डॉ. अंजिला गुप्ता द्वारा की गई । विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव श्री राजेंद्र कुमार जयसवाल, एफ़ओ श्री जावेद अहमद, मानविकी संकाय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार साहू, कार्यक्रम समन्वयक डॉ नूपुर अन्विता मिंज उपस्थित रहें । कार्यक्रम में विविध भाषाओं- मैथिली, उर्दू, मुंडारी, बंगला, उड़िया, कुड़ुख, संथाली, भोजपुरी सह हो भाषा की विविध विधाओं की प्रस्तुति विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा दी गई । कार्यक्रम का मूल उद्देश्य नई पीढ़ी में अपनी मातृभाषा के प्रति समर्पित रहने तथा इसे धरोहर के रूप में आगे प्रचारित प्रसारित करना था । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा, जमशेदपुर क्षेत्र की ओर से उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुनील कुमार साहा उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button