FeaturedJamshedpur

बिहारी भाषा बाहरी और लाहौरी भाषा अपना नहीं चलेगा – योगी यूथ ब्रिगेड

जमशेदपुर;योगी यूथ ब्रिगेड के केंद्रीय अध्यक्ष समरेश सिंह के नेतृत्व मे आज दिनांक 20 फरवरी को, संध्या 6 बजे, साकची बड़ा गोलचक्कर पर झारखण्ड के स्वास्थ्य मन्त्री बन्ना गुप्ता का शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया गया. मौक़े पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए समरेश सिंह ने कहा की हमारे लिए यह बड़े दुर्भाग्य की बात है की झारखण्ड की वर्तमान सरकार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के नियुक्ति नियमावली मे से कांग्रेस के विशेष आग्रह पर हमारी मातृ भाषा हिन्दी, तथा भोजपुरी, मगही अंगिका जैसी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली क्षेत्रीय भाषाओं को हटाकर विदेशी अक्रान्ताओ की भाषा उर्दू को मुस्लिम तुष्टिकरण के नियत से शामिल करतीं है, जमशेदपुर के कॉस्मोपॉलिटन सिटी होने की वजह से यहाँ सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा हिन्दी और भोजपुरी, मगही,अंगिका है फिर भी इन्हें हटाकर उर्दू को शामिल करने के पीछे कांग्रेस के मन्त्री बन्ना गुप्ता के भेदभाव वाली राजनीति को दर्शाता है, जिसका योगी यूथ ब्रिगेड कड़ा विरोध करतीं है.
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से समरेश सिंह, महानगर अध्यक्ष साकेत भारद्वाज, शशि ओझा, श्रीकांत सिंह,संतोष सिंह, दीपक पांडेय, यशवंत रॉय, प्रशांत बाजपयी, रितेश सिंह, लोकनाथ सिंह, पंकज सिन्हा, विवेक प्रसाद, कुंदन यादव, रौनक सिंह,चिन्टू ओझा, चिन्टू सिंह, कृष्णमोहन सिंह, रंजन सिंह, मनोज तिवारी, राजेश सिंह, आशीष चन्द्रा,सन्नी शर्मा, विवेक प्रसाद, ललित सिंह, प्रफुल चौधरी, जय राठौड़,अंकित चौधरी, मोनू सिंह, सूरज सिंह,अमित भट्ट, प्रदीप सिंह, अनूप सिंह, महिला नेत्री अनीशा सिन्हा, ममता सिंह, बेबी सिंह, कंचन सिंह, पूजा कुमारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button