FeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर के अरुण छाबड़ा के विरुद्ध, नोटिस जारी


जमशेदपुर। बिस्टुपुर डायगोनल रोड के अरुण कुमार छाबड़ा मुश्किल में हैं और स्थानीय अदालत में उनके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में संज्ञान लेते हुए उपस्थिति हेतु दिनांक 30 ,5,24 नोटिस जारी कर दिया है।
आशियाना एंक्लेव निवासी राजीव सेनगुप्ता की ओर से स्थानीय अदालत में अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने न्यायिक दंडाधिकारी रंजय कुमार की अदालत में शिकायत वाद दाखिल किया, अधिवक्ता के अनुसार राजीव सेनगुप्ता की फर्म बिग डोर्स डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड है। अरुण से दोस्ती थी और उससे 30 लाख रुपया दोस्ताना कर्ज लिया था। उसके एवज में चेक दिए थे। 30 लाख में सेवा 27 लाख 80 हजार चेक एवं नगद के माध्यम से दे चुका है। उसने अपने चेक वापस मांगे लेकिन अरुण ने नहीं दिए और अब उसका गलत उपयोग कर रहा है। इतना ही नहीं अभियुक्त उसके घर आया और जान मारने की भी धमकी दी थी।

Related Articles

Back to top button