FeaturedJamshedpur

बाल दिवस के अवसर पर भुइयांडीह मे रोटी बैंक ने कुपोषण मुक्त झारखण्ड कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया तथा इस अभियान का स्वागत किया

जमशेदपुर। इस अवसर पर रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर झारखण्ड सरकार ने पुरे ऱाज्य मे एक हज़ार दिनों तक कुपोषण मुक्त झारखण्ड कार्यक्रम चलाने की घोषणा की है, जिसका रोटी बैंक परिवार स्वागत करता है | उन्होने कहा कि बच्चे राज्य और देश का भविष्य होते है, जिस ऱाज्य के बच्चे कुपोषित होंगे उस ऱाज्य और देश की प्रगति नही हो सकती है | उन्होने कहा कि वर्तमान स्थिति मे झारखण्ड ऱाज्य का हर दूसरा बच्चा भयावह कुपोषण से जूझ रहा है | बच्चों को कुपोषण से बचाना समाज के सभी वर्गो की जिम्मेवारी है । रोटी बैंक परिवार विगत छः वर्षो से लगातार भूख के खिलाफ व्यापक अभियान चला रहा है | रोटी बैंक ने राज्य क़ो हर हाल में कुपोषण मुक्त करने की दिशा में अपना कदम बढ़ा दिया है। अबतक लाखों लोगों क़ो भोजन करा चुके रोटी बैंक ने बच्चों के लिए विशेष योजना बनाई है | उन्होने कहा कि सरकार क़ो राज्य के आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना चाहिए, बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास हेतु विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं को प्रतिबद्धता के साथ लागू कराना चाहिए, राज्य में कुपोषित बच्चों और एनीमिया पीड़ित महिलाओं का सर्वे कर उनका पहचान करते हुए तथा हेल्थ वर्कर्स द्वारा इनका मेडिकल चेकअप करा कर डाटा तैयार कराना चाहिये | ताकि उन्हे भी योजना का लाभ दिलाया जा सके | मनोज मिश्रा ने कहा है कि 2022 तक चलने वाले इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए जन निगरानी समिति का गठन किया जाना चाहिए | आज के कार्यक्रम मे एडवोकेट सलावत महतो, किशोर वर्मा, मंजू शर्मा, वंदना मोदक, सीमा देवी, सुमित्रा, प्रियंका, रिंकी नाग, गीता देवी, रीना दास, ललिता देवी सहित काफ़ी संख्या मे महिलाओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button