बाबुल सुप्रियो ने लिया राजनीतिक से सन्यास फेसबुक पोस्ट पर लिखी अपनी मन की बात
दिल्ली:पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो ने आज शनिवार को घोषणा की उन्होंने अब राजनीतिक छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वो किसी अन्य राजनीतिक पार्टी में शामिल नही होने वाले। अपने फेसबुक पोस्ट में अपने मन की बात लिखते हुए उन्होंने कहा है कि वह हमेशा एक टीम के खेलाड़ी रहे है साथ ही आगे लिखते हुए कहा है कि जब उन्होंने सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीतिक में प्रवेश किया,तो इसे लोगो की मदद करने लिए राजनीतिक पार्टी में आना ज़रूरी नही है आगे बतादे की बाबुल सुप्रियो उन 12 मंत्रियों में शामिल थे उन्हें 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के फेर बदल के तहत हटा दिया गया था।और साथ ही अप्रैल मई में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में tmc के अरूप विश्वास से हार का सामना करना पड़ा था शायद इसी मन के विचार से उन्होंने राजनीतिक छोडने का फैसला लिया।